सरैंया (चित्रकूट)। चोरी की वारदातों में अंकुश नहीं लग रहा। शुक्रवार रात सरैंया के एक दलित परिवार का चोरों ने तीस हजार का अनाज पार कर दिया। गरीब के अब खाने के लाले हैं।
सरैंया निवासी राजेश कुमार पुत्र केशन ने बताया कि बीती रात लगभग बारह बजे उसके घर के पीछे की दीवार पर सेंध लगाकर चोर घुसे और अंदर रखी तीन क्विंटल अरहर, डेढ़ क्विंटल चना, एक क्विंटल सरसों और पचास किलो अलसी उठा ले गए। सुबह जब उसकी नींद खुली तो चोरी का पता चला। उसने बताया कि अब उसके परिवार के पास खाने के लिए कुछ नहीं है। उधर, सरैंया चौकी प्रभारी राजेश्वर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।