सरैंया (चित्रकूट)। बीती रात एक ही परिवार के तीन घरों से चोर डेढ़ लाख का माल चुरा ले गए। चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोग दहशत में हैं।
जिले में चोरों की धमाचौकड़ी जारी है। बीती रात चोरों ने बोड़ी पोखरी चौराहे के पास रहने वाले शिवगोपाल पुत्र भूरेलाल और उसके परिवारी चुनबाद पुत्र भूरेलाल, उसके लड़के राजकुमार, और रमेश चंद्र पुत्र काशी प्रसाद के घर धावा बोला। चोरों ने लगभग डेढ़ लाख का माल पार कर दिया। चोरी गए माल में जेवर, कपड़े और नकदी शामिल हैं। चोर शिवगोपाल और राजकुमार के घर में तो घुसे पर कोई सामान नहीं ले जा सके। मामले की सूचना रैपुरा थाने में दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष नंदलाल सिंह ने कहा कि वह अभी बाहर हैं और लौटकर ही कुछ बताने की स्थिति में होंगे।