चित्रकूट। चित्रकूट से सरसों लेकर कोलकाता जा रहा ट्रक गंतव्य नहीं पहुंचा। इस पर गल्ला मंडी स्थित फर्म के मालिक ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। ट्रक मालिक, ट्रांसपोर्टर और चालक के खिलाफ गबन का मामला दर्ज किया गया है।
सीओ सिटी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि आढ़त फर्म अरुण कुमार आनंद कुमार के आनंद कुमार अग्रवाल ने दस मई को यहां से एक ट्रक से 192 बोरा सरसों कोलकाता रवाना किया था। आज तक वहां इसकी डिलीवरी नहीं हुई। ट्रक कोलकाता के हावड़ा-कोलकाता ट्रांसपोर्ट के अमर यादव का था। कोलकाता तक माल ले जाने की बात इलाहाबाद के ट्रांसपोर्टर अजय दुबे की मार्फत तय हुई थी। शुक्रवार को कर्वी कोतवाली में आनंद कुमार ने इस मामले में इन दोनो के अलावा ट्रक चालक मुकेश के खिलाफ गबन का मामला दर्ज किया गया है। सीओ ने बताया कि इसकी विवेचना एसआई टीकाराम वर्मा कर रहे हैं।