चित्रकूट। डीपीआरओ द्वारा सचिव को फोन पर कथित रूप से धमकाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार द्विवेदी ने डीएम को इस मामले में पत्र भेजा है। इसमें चेतावनी दी है कि यदि सचिव के साथ न्याय न किया गया तो 23 मई से कलमबंद हड़ताल की जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले दिन रसिन सहित कई गांवों की जिम्मेदारी संभाले सचिव जानकीशरण ने मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत की थी कि डीपीआरओ जगदीश यादव ने सुविधा शुल्क न देने पर एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी है। कई सचिवों ने भी मुख्य विकास अधिकारी को पत्र देकर डीपीआरओ पर यही आरोप लगाए थे।
शुक्रवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने इस मामले को लेकर पहले बैठक की। बाद में जिलाधिकारी को पत्र भेजकर डीपीआरओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी जानकीशरण और नरेंद्र सिंह से जिला पंचायत राज अधिकारी ने गालीगलौज कर धन मांगा है। संघ मंत्री संदीप पटेल को बिना कारण बताओ नोटिस के निलंबित कर दिया गया है। ग्राम विकास अधिकारी संघ और ग्राम पंचायत अधिकारी संघ की तमाम समस्याएं भी डीपीआरओ और जिला विकास अधिकारी स्तर से लंबित हैं। उन्होंने कहा कि अगर 22 मई तक सभी मामलों में निपटारा नहीं होता तो अगले दिन से जिले के कर्मचारी कलमबंद हड़ताल करेंगे। बैठक में जयकरण सिंह, भूपेंद्र द्विवेदी, जितेंद्र सिंह, मुकेश पांडे, अवधेश कुशवाहा, रामदास, संदीप पटेल, रमाशरण, दिनेश सिंह, अनिल सिंह, शिवनरेश, जानकीशरण, जीवनलाल, राजबहादुर कुशवाहा, चंदन सिंह भी मौजूद रहे।