चित्रकूट। विकास खंड कर्वी में तैनात तकनीकी सहायक की बाइक की डिग्गी से बदमाशों ने पच्चीस हजार रुपए पार कर दिए। वह इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक की मुख्य शाखा से अपना वेतन निकालकर ब्लाक गया था। बाइक कैंपस में खड़ी कर वह अंदर गया, बाहर आया तो डिक्की खुली देख उसके होश उड़ गए। उसने इसकी जानकारी कोतवाली को दी। पुलिस ने मौके का मुआयना किया।
ब्लाक में कार्यरत तकनीकी सहायक विष्णुगोपाल पुत्र रामसजीवन निवासी बाघा बिसंडा (बांदा) ने गुरुवार को इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक की सिविल लाइंस शाखा से पच्चीस हजार रुपए निकाले। उसने बताया कि वह तनख्वाह निकालकर कार्यालय गया। बाइक बाहर खड़ी कर वह अंदर चला गया। रुपए बाइक की डिग्गी में ही रखे थे। लगभग 25 मिनट बाद लौटा तो डिग्गी खुली देख सन्नाटे में आ गया। रुपए नदारद थे। पहले तो वह आसपास दौड़ा फिर पुलिस को सूचना दी। कोतवाली से पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया पर बदमाश पकड़ से बाहर रहे। इस संबंध में सीओ सिटी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि यह मामला लूट का नहीं, गुमशुदगी का है। युवक ने अपने रुपए डिग्गी में रखे या कही और, यह स्पष्ट नहीं। ऐसे में मामला लापरवाही का है। रिपोर्ट भी गुमशुदगी में दर्ज की गई है।