मऊ (चित्रकूट)। भीषण गर्मी में पेयजल के लिए ग्रामीण परेशान हैं। पानी के लिए जिला प्रशासन सहित संबंधित विभाग से गुहार लगाकर थक चुके हैं। इतना ही नहीं तहसील दिवस में भी पत्र देकर पानी मांगा, किंतु इनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने पेयजल संकट से निजात दिलाने में स्वयं सेवी संस्थाओं से सहयोग मांगा है।
पहाड़पुरवा निवासियों ने एक स्वयंसेवी संस्था से अनुरोध किया है कि वह जल संकट से निजात दिलाने में सहयोग करे। कामता प्रसाद सिंह, लालबहादुर सिंह, छेदीलाल, ज्ञानदत्त मिश्र, राम अभिलाष सिंह, जगदीश चंद्र सिंह, गया प्रसाद सिंह ने बताया कि उनके गांव में पानी की किल्लत है। विभागीय अभियंता को भी इसकी जानकारी दी गई पर हुआ कुछ नहीं। लगभग सोलह महीने से गांव वाले पानी के लिए परेशान हैं। स्वयंसेवी संस्था के जिम्मेदारों से इस दिशा में पहल करने और उनका साथ देने की मांग है।
उधर, तहसील दिवस में ग्राम पंचायत बरहा कोटरा के प्रधान भुवनेश्वर प्रसाद ने पत्र देकर गांव में पानी की भीषण समस्या बताई थी। इनका कहना था कि गांव के आठ हैंडपंप खराब हैं। इनका रिबोर कराया जाना जरूरी है। इस संबंध में कई बार खंड विकास अधिकारी को जानकारी दी गई, किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। मैदानापुरवा के सुम्मा के डेरा के राकेश कुमार, भानु प्रसाद, अर्जुन, जयनारायण, कमलेश, रज्जन निषाद, वीरन ने तहसील दिवस में भी पानी की गुहार लगाई था। इन्होंने बताया था कि मजरे का एकमात्र कुंआ सूख गया है। चार सौ की आबादी वाले इस मजरे के लोग पानी के लिए परेशान हैं, किंतु उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।