शिवरामपुर (चित्रकूट)। भैसौधा ग्राम प्रधान के खिलाफ ग्रामसभा सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया। बुधवार को 12 सदस्यों ने जिलाधिकारी से मिलकर अविश्वास प्रस्ताव का पत्र सौंपा। सदस्यों का आरोप है कि ग्राम प्रधान कमला देवी ने दो साल से कोई बैठक नहीं की और न ही कोई विकास कार्य कराया। यह भी आरोप लगाया कि प्रधान उन लोगों के फर्जी हस्ताक्षर भी किसी से करा लेती हैं। जिलाधिकारी ने इन लोगों को समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
डीएम को दिए अविश्वास प्रस्ताव में सदस्यों ने कहा है कि प्रधान ने दो साल से गांव में कोई विकास कार्य नहीं कराया और न ही कभी उसने कोई खुली बैठक बुलाई। सदस्यों का आरोप है कि प्रधान ने अधिकारियों से मिलकर विकास के धन की बंदरबांट की है। इसके लिए उसने उनके फर्जी हस्ताक्षर भी किए हैं। गांव के रमेश विश्वकर्मा की जन सूचना के प्रार्थनापत्र पर भी कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंनेे ग्राम पंचायत के खाते को सीज कर सदस्याें की समिति के माध्यम से विकास कार्य कराने की मांग की है। प्रार्थनापत्र देने वालों में रामनरेश, रामपाल, ओम प्रकाश, रामनरेश, राजकली, शांति, रेखा, शिवदेवी, मोतीलाल, भोलिया, गीता और रामेश्वर शामिल रहे।
प्रधान कमला देवी का कहना है कि विरोधी पक्ष सदस्यों को बरगलाकर उनके खिलाफ साजिश रच रहा है। दावा किया कि उन्होंने काफी काम कराए हैं। वे किसी भी जांच के लिए तैयार हैं।