सरैंया (चित्रकूट)। चेकडैम का निर्माण रुकवाने के लिए रखनपुरवा अमरपुर घुरेटनपुर के लोगों ने डीएम से मुलाकात की। शिकायती पत्र में बताया है कि उनकी मांग पर गुंता नदी पर उनके गांव के पास बन चेकडैम का निर्माण रोकने का आदेश अवर अभियंता ने लिखित रूप से दिया था। इससे नाराज ठेकेदार हम लोगों को धमका रहा है। ग्रामीणों ने इसकी जांच कराने की भी मांग की।
ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि उनके शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद अवर अभियंता ने लिखित रूप में चेकडैम का निर्माण रोकने का आदेश दे दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि शासन से चेकडैम के निर्माण पर लगी रोक के बावजूद गढ़चपा निवासी ठेकेदार अर्जुन सिंह बघेल कुछ पुलिसकर्मियों के सहारे फिर से चेकडैम के निर्माण को पूरा कराना चाहता है। आरोप है कि पिछले दिनों रैपुरा के दो कांस्टेबल विनोद कुमार पुत्र कल्लू प्रसाद निवासी अमरपुर के पास पहुंचे और थाने चलकर समझौता करने को कहा। साथ ही धमकी दी कि यदि ऐसा न किया तो फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल भेज देंगे। ग्रामीणों ने डीएम से जांच की गुहार की।