चित्रकूट। उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने डीएम डा. आदर्श सिंह से मुलाकात कर नवनिर्मित राजापुर-कर्वी मार्ग के बीच-बीच में छूटी जगहों से होने वाली परेशानियों की जानकारी दी। इनका कहना है कि दोनों तरफ नाली न बनाने से बरसात में दुकानदारों को दिक्कत होगी।
व्यापारियों ने जिलाध्यक्ष मुकुल अग्रवाल की अगुवाई में डीएम से मुलाकात की। डीएम को बताया कि राजापुर-कर्वी मार्ग का नवीनीकरण तो हो गया पर बीच-बीच में कुछ जगह छोड़ दी गई है। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। यह भी बताया सड़क के दोनों ओर नाली नहीं बनाई गई है। इससे बरसात में दुकानों में पानी भर सकता है। साथ ही रिहायशी मकानों में भी पानी घुसेगा। व्यापारियों ने शहर में लूटपाट की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर शस्त्र लाइसेंस मुहैया कराने, कर्वी-राजापुर मार्ग के दोनों तरफ फुटपाथ बनवाने, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सामने हाथठेला आदि खड़ा होने से होने वाली दिक्कत की भी जानकारी दी। इस मौके पर पंकज अग्रवाल, ओम केशरवानी, सुशील कक्का, प्रदीप गुप्ता, राहुल, विजय कुमार, धर्मचंद्र, अंकित केशरवानी भी मौजूद रहे।