चित्रकूट। पूर्व सांसद श्यामाचरण गुप्ता ने बांदा-चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र से फिर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। आलाकमान तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सपा जिलाध्यक्ष राजबहादुर को आवेदन दे दिया है। यह बात उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कही। इससे पहले उन्होंने डीएम से मुलाकात कर जनता की समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने कहा कि अराजकता पर अंकुश नहीं लगा तो वे जिले में प्रशासनिक बदलाव के लिए पार्टी आलाकमान से अनुरोध करेंगे।
बुधवार को पूर्व सांसद ने सपा जिलाध्यक्ष राजबहादुर को सांसद का चुनाव लड़ने के लिए टिकट की दावेदारी का आवेदन दिया। प्रेस कांफ्रेंस में यह भी बताया कि उन्होंने डीएम मिलकर कहा है कि सरकार बदलने के बाद जिले में अराजकता और लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही हैं। उनका कहना है कि अगर स्थितियों में सुधार नहीं हुआ तो वे प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर प्रशासनिक फेरबदल की मांग करेंगे। जमुनिहाई हत्याकांड के बारे में कहा कि पुलिस बलखड़िया को न पकड़कर निर्दोषों को जेल भेज रही है।
डीएम को दिए ज्ञापन में कहा है कि शिक्षा, सड़क, सिंचाई, बिजली एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जिले को चारागाह समझ कर धन की खूब बंदरबांट की है। काम केवल कागजों में हुआ है। उन्होंने बताया क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान कई मामले सामने आए। यदि अफसरों की आदत नहीं सुधरी तो उनके खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। पूर्व सांसद ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर बांदा और चित्रकूट को बिजली कटौती से मुक्त कराने का प्रयास करेंगे।