चित्रकूट। 21 मई को प्रस्तावित प्रदर्शन को लेकर संयुक्त शिक्षामित्र एसोसिएशन की जिला इकाई ने जिले में संपर्क तेज कर दिया है। गांव-गांव घूमकर शिक्षामित्रों ने इस प्रदर्शन को निर्णायक लड़ाई बताते हुए गुटबाजी भुलाकर सहयोग का अनुरोध किया।
जिलाध्यक्ष भाऊराम पटेल ने कहा कि शिक्षामित्रों की मांगों पर राज्य सरकार रुख स्पष्ट नहीं कर रही है। इस कारण 21 मई को लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन करेंगे। शिक्षामित्र 20 मई को कानपुर पैसेंजर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। इसको लेकर घुरेटनपुर, खोह, खोही, तिरहार और चित्रकूट में सुरेश कुमार पांडे, रामकृष्ण निषाद, अंबिका ओझा आदि संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ चाटुकार संगठनों के लोग शिक्षामित्रों की लड़ाई में बाधा डाल रहे हैं, ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में कुछ अधिकारी शिक्षामित्रों को परेशान कर रहे हैं अगर ऐसा जारी रहा तो चुप नहीं बैठा जाएगा।