मां ने लगाई तहसील दिवस में गुहार
चित्रकूट। युवक के नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के मामले में पुलिस पर अब तक कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाकर मां ने तहसील दिवस में जिलाधिकारी से बरामदगी की गुहार लगाई है। कहा कि विवेचना कर रहे अधिकारी को इस दिशा में ठीक से जांच करने के निर्देश दें।
शिवरामपुर कसबे से लगभग दो किमी दूरी पर स्थित पथरौड़ी गांव में साहू परिवार की एक किशोरी तीस अप्रैल को घर से भाग गई थी और लगभग डेढ़ लाख की नकदी और जेवरात साथ ले जाने की बात भी परिजनों ने कही थी। परिजनों का आरोप था कि इसको शिवरामपुर के एक स्कूल के प्रधानाध्यापक का पुत्र शरद चंद्र बहला फुसलाकर भगा ले गया है। इस मामले में पुलिस ने शरद चंद्र के अलावा उसके भाई राजीव और समीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। मंगलवार को तहसील दिवस में किशोरी की मां ने अपनी नाबालिग पुत्री को बरामद कराने के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। किशोरी की मां ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दो मई को शिवरामपुर चौकी में लिखाई पर अब तक न तो पुलिस ने पुत्री की बरामदगी की और न युवक को पकड़ा। आशंका है कि आरोपी और उसके परिजन उसकी पुत्री के साथ कोई गंभीर घटना को अंजाम दे सकते हैं और साथ ही उसके रुपए और जेवर गायब कर सकते हैं। ऐसे में मामले की जांच करने वाले अधिकारी को इस दिशा में जल्द से जल्द कार्रवाई के लिए निर्देशित करना आवश्यक है। उसने बताया कि उसने इस संबंध में नौ मई को भी एक पत्र पुलिस उपाधीक्षक को दिया था पर कोई सुनवाई नहीं हुई। उसने जिलाधिकारी से इस संबंध में अफसरों को निर्देशित करने की गुहार लगाई है।