तहसील दिवस में छाया रहा पेयजल मुद्दा
मऊ (चित्रकूट)। मंगलवार को हुए तहसील दिवस में ज्यादातर समस्याएं पेयजल पर केंद्रित ही रहीं। इस दौरान आईं कुल 122 शिकायतों में से 25 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। इस दौरान ज्यादातर विभागीय अधिकारी गैरहाजिर रहे। एसडीएम अभयराज ने इनकी सूची बनाकर जिलाधिकारी को भेजी है।
एसडीएम की अध्यक्षता में हुए तहसील दिवस में भीषण गर्मी के बाद भी फरियादियों की भीड़ उमड़ी। पर ज्यादातर विभागों के अधिकारियों के मौके पर न होने की वजह से उनकी समस्याएं अनसुलझी रहीं और फरियादियों को मायूस लौटना पड़ा। कुल 122 शिकायतों में से 25 का मौके पर निपटारा हुआ और बाकी विभागों को भेज दी गईं। इस दौरान ग्रामीण इलाकों में पेयजल की समस्या पर सबसे ज्यादा शिकायतें आईं।
कहीं हैंडपंप की खराबी की बात थी तो कहीं तालाब सूखने की। इसके अलावा राजस्व, चकबंदी, पैमाइश आदि विभागों की समस्याएं भी रहीं। इस दौरान ज्यादातर विभागों के अधिकारी मौजूद नहीं थे। उप जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों की गैरहाजिरी को गंभीरता से लेते हुए इनकी जानकारी जिलाधिकारी को भेजी है।
ट्रांसफार्मर फुंका, 80 फीसदी घरों में अंधेरा
सरैंया (चित्रकूट)। रैपुरा गांव में चार दिन पहले ट्रांसफार्मर फुंक जाने से गांव के अस्सी फीसदी घरों में अंधेरा हो गया है। लोगों को लालटेन व लैंप के सहारे रात गुजारनी पड़ रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग बिना व्यवस्था के ही उसी ट्रांसफार्मर से एक कारखाने में कनेक्शन दिए हैं जिससे वहां नौ-दस मोटर चलाई जा रही हैं। इसी कारण से अक्सर गांव का ट्रांसफार्मर फुंक जाता है।
रैपुरा निवासी महेंद्र सिंह, अनिल श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, अनिल उपाध्याय, राजेश पांडे, मिथिलेश सिंह, प्रमोद मिश्र, नत्थू उपाध्याय और भैरो प्रसाद ने बताया कि गांव में कई दिनों से बड़ा ट्रांसफार्मर जल जाने से बिजली नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अवर अभियंता व अधिशासी अभियंता कमलेश कुमार को फोन से सूचित किया गया पर अभी तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं जा सका। ग्रामीणों ने अवर अभियंता व एसडीओ पर पैसा वसूल कर अवैध तरीके से एक कारखाना चलवाने का आरोप लगाकर कहा कि इसी वजह से गांव का ट्रांसफार्मर अक्सर फुंक जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि उसके कारखाने में नौ से दस बड़ी मोटर चलती हैं जिसका लोड ट्रांसफार्मर नहीं उठा पाता और ओवरलोड की वजह से बार बार जल जाता है। एक्सईएन कमलेश कुमार ने कहा मामले की जानकारी नही थी वह छापा डलवा कर तुरंत कारखाने का कनेक्शन काटेंगे।