कर्मचारियों की कमी से कोई सुविधा नहीं पा रहे बेरोजगार
चित्रकूट। जिले के सेवायोजन कार्यालय में सिर्फ पंजीकरण हो रहा है और अन्य जिलों की तरह यहां पर बेरोजगारों के लिए कोई योजनाएं भी संचालित नहीं की जाती हैं। उप्र सरकार के तीस से चालीस की उम्र के बीच बेरोजगारी भत्ता देने के आदेश के बाद अब रोजगार पंजीयन कार्यालय पर लोग बेरोजगारी भत्ते की आशा में पूछतांछ को आने लगे हैं। वहीं सेवायोजन कार्यालय से दिसंबर तक के फार्मों को समेट कर झांसी के लिए भेजा जा रहा है, जिससे उनकी आनलाइन रजिस्ट्रेशन की फीडिंग हो सके। कर्मचारियों की कमी से फार्मों के बंडल बनाकर सीधे आनलाइन फीडिंग के लिए रख दिए गए हैं और बेरोजगारों को कोई सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।
सेवायोजन कार्यालय के कामों के बारे में बताते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी सियाराम यादव कहा कि सेवायोजन कार्यालय के द्वारा बेरोजगारों के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं। लेकिन स्टाफ और बजट न होने से जिले के बेरोजगारों को उन सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। उनका कहना है कि सेवायोजन के माध्यम से व्यावसायिक गुण सिखाकर लोगों को स्वरोजगार की तरफ उन्मुख किया जाता है। इसके अलावा जगह जगह से विभिन्न कंपनियों का इंटरव्यू अरेंज कराकर रोजगार मेला आयोजित किया जाता है। इसके अलावा बेरोजगार अनुसूचित जाति व जन जाति के नौजवानों के लिए कोचिंग की व्यवस्था की जाती है। बेरोजगारों को रोजगार के लिए और क्वालिटी इंप्रूवमेंट के लिए विभिन्न प्रकार की टाइपिंग व अन्य तकनीकी सिखाई जाती है।
जिससे लोगों को रोजगार ढूंढने में आसानी हो सके लेकिन चित्रकूट के बेरोजगारों को इन सुविधाओं से वंचित होना पड़ता है। उन्होंने बताया कि उनके आफि स में भी कोई व्यवस्थाएं नही हैं। उसका कोई बजट भी नही मिल पाता है। उनका कहना है कि आफिस के फर्नीचर की कमी है।
सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि 2008 में जिले की मंडी परिषद में उनके कार्यालय की स्थापना की गई। लेकिन उनके कार्यालय में कर्मचारियों के अभाव से उनके यहां उम्र के आधार पर फार्मों की छंटाई नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि अभी अभी वह कुछ कर्मचारियों के लिए विकास भवन गए थे लेकिन संयोग से मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात हो गई। उन्होंने बताया कि वह सेवायोजन कार्यालय का स्वरूप ही नहीं पा सका। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों से लिख पढ़ी की गई लेकिन वहां से भी लिखित में आ गया कि अपने यहां से केवल रजिस्ट्रेशन का काम करेंगे।