चित्रकूट। सदर विधायक वीर सिंह पटेल ने प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव को पत्र लिखकर पयस्वनी नदी में भदेहदू गांव के पास पुल बनाए जाने की मांग की है। पत्र में वीर सिंह ने रसिन बांध से सिंचाई के लिए नहर की लंबाई बढ़वाने की भी मांग की है।
सिंचाई मंत्री को लिखे पत्र में वीर सिंह ने बताया है कि रसिन बांध की मुख्य नहर से भरतकूप के 24 गांवों में पानी नहीं पहुंच पा रहा, जिसकी वजह से इसकी लंबाई कम से कम नौ किमी बढ़ाना आवश्यक है। नगर की लंबाई बढ़ने से रौली कल्यानपुर, धौरही, लूक, पतौड़ा समेत कई अन्य गांवों के किसानों को पानी की सुविधा मिल सकेगी। साथ ही एक बड़ी दिक्कत दूर हो जाएगी। इसके अलावा उन्होंने सिंचाई मंत्री से चित्रकूट के सुदूरवर्ती तिरहार इलाके में लगभग चालीस गांवों को सरल मार्ग से जोड़ने के लिए राजापुर-भदेहदू होते हुए चांदी व चिल्लीमल विलास के पास पयस्वनी नदी में पुल की जरूरत बताई है। पत्र में पुल की मांग के साथ ही इसकी जल्द से जल्द अनुमति देने का अनुरोध किया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में शिवपाल के मुख्यालय आने पर वीर सिंह ने उनसे जिले को कटौतीमुक्त करने का अनुरोध भी किया था।
वीर सिंह ने एक्सईएन विद्युत को विकास खंड पहाड़ी के गांव सिकरी सानी में जल्द से जल्द दोबारा तार लगवाने के निर्देश दिए हैं। यहां का विद्युतीकरण 1986-87 में हुआ था और एक साल बाद ही तार चोर काट ले गए थे। इसकी रिपोर्ट 17 दिसंबर 88 को चुन्नीलाल पैट्रोलमैन ने थाना पहाड़ी में दर्ज कराई थी। वीरसिंह ने कहा है कि इसके बाद भी दोबारा तार लगाने की कोई कार्रवाई नहीं की गई। विधायक ने एक्सईएन से तार लगाने के बाद सूचना से अवगत कराने को भी कहा है।