जमुनिहाई में प्रधान पति के सगे भाइयों की हत्या का मामला
मानिकपुर (चित्रकूट)। बीते दिन हुए जमुनिहाई में दोहरे हत्याकांड में दूसरे दिन भी पुलिस खाली हाथ रही। जंगलों में पुलिसकर्मियों ने कांबिंग की पर दस्यु गिरोह हाथ नहीं लगा। उधर, गांव में दहशत का माहौल है।
शनिवार की रात टिकरिया जमुनिहाई के मजरे जमुनिहाई में बलखड़िया गिरोह ने प्रधानपति सुदामा के दो भाइयों सूरज (40) और संतोष (35) की गोली मार कर हत्या कर दी थी। बताया जाता है कि डकैत सुदामा को मारने आए थे पर उसके बाहर न निकलने पर इन दोनों के बाहर मिल जाने पर डकैतों ने इनको मौत के घाट उतार दिया था। घटना के पीछे प्रधानी चुनाव की रंजिश बताई गई थी। लंबे अरसे से शांत पाठा इलाके में दुहरी हत्याओं से जिले में सनसनी फैल गई थी और आला अफसरों का जमावड़ा गांव में लग गया था। डीआईजी पीके श्रीवास्तव ने भी गांव पहुंचकर पुलिसकर्मियों को जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। एसडीएम सीपी उपाध्याय के अलावा राजस्वकर्मियों ने आश्वासन दिया कि किसान परिवारों को एक एक लाख किसान बीमा के अलावा बीस बीस हजार पारिवारिक लाभ के तहत दिए जाएंगे। विधायक चंद्रभान पटेल ने भी मृतकों के परिवारों को सहायता दी।सोमवार को थानाध्यक्ष मारकुंडी बीबी यादव ने पुलिस टीम के साथ जंगलों की कांबिंग की पर कोई आरोपी पकड़ में नहीं आया। दोनों शवों का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।
जमुनिहाई हत्याकांड पर एसपी से मिलेंगे सपाई
चित्रकूट। समाजवादी पार्टी की बैठक में जमुनिहाई में हुए दोहरे हत्याकांड पर चिंता जताई गई। तय किया गया कि शीघ्र ही पुलिस अधीक्षक से मिलकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी। बैठक में सपाइयों ने इस बात पर बधाई दी गई कि सरकार चुनावी घोषणा पत्र पर किए गए वादों को लागू कर रही है। पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष राजबहादुर सिंह यादव ने कहा कि मई 2007 से लेकर दिसंबर 2011 तक पार्टी कार्यकर्ताओं पर कथित रूप से राजनीतिक वैमनस्यता से दर्ज कराए गए मुकदमों की सूची जल्द से जल्द उन्हें उपलब्ध कराएं। उन्होंने नगर पंचायत और नगर पालिका चुनाव के लिए आवेदनों पर विचार करने केे लिए चुनाव समिति बनाई जाने की भी जानकारी दी। साथ ही कहा कि इन चुनावों के लिए नाम जोड़ने पर कार्यकर्ता विशेष ध्यान दें। यादव ने कहा कि चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय के दिशानिर्देशों को पूरा करते हुए अपना आवेदन दे दें। 31 मई के बाद के आवेदनों पर चर्चा नहीं की जाएगी। कहा कि जमुनिहाई में हुई दो भाइयों की हत्या के मामले को लेकर पार्टी में चिंता है। बैठक में लक्ष्मी प्रसाद वर्मा, गौरीशंकर मिश्र, शक्तिप्रताप तोमर, मो. गुलाब खां, आमिर फारूकी, लल्लू मोदनवाल, अभिषेक निषाद, चंद्रमा यादव, फूलचंद्र करवरिया, मट्टू साहू, ओपी यादव आदि लोग मौजूद रहे।