चित्रकूट। पिछले माह मऊ में हुई राजगीर की हत्या का मामला अभी तक पुलिस नहीं सुलझा पाई है। अब मृतक की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर इसकी जांच किसी अन्य अधिकारी से कराने की मांग की है।
20 अप्रैल की रात मऊ में राजगीर उदयभान का शव उसके नवनिर्मित मकान में मिला था। इस मामले में पुलिस अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है। पीआरडी में कार्यरत उदयभान की पत्नी निर्मला देवी ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर थाना पुलिस पर मामले में लीपापोती का आरोप लगाया। उसका कहना है कि वह 17 अप्रैल को बंबुरी एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। उसका पति वहां से 19 की सुबह चला आया था और 20 की रात को उसकी हत्या कर दी गई। उसको यह सूचना 22 अप्रैल को मिली। उसका कहना है कि इस मामले में गांव के दो लोग विशेष रुचि ले रहे थे। यदि इनके मोबाइल लेकर जांच की जाए तो पूरा मामला खुल जाएगा। उसने मामले में थानाध्यक्ष मऊ की भूमिका संदेहास्पद बताया है। बताया कि पहले थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने दो तब रिपोर्ट लिखी जाएगी और अब उसके अनुसार मामला दर्ज नहीं किया जा रहा। आरोप लगाया कि आरोपियों में से एक अक्सर उससे छेड़छाड़ करता था। आशंका है कि इसका हत्या में हाथ है। निर्मला ने एसपी से मामले की सही रिपोर्ट दर्ज कराने और विवेचना कर्वी सीओ या अन्य किसी अधिकारी से कराने की मांग की है।
चित्रकूट। पिछले माह मऊ में हुई राजगीर की हत्या का मामला अभी तक पुलिस नहीं सुलझा पाई है। अब मृतक की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर इसकी जांच किसी अन्य अधिकारी से कराने की मांग की है।
20 अप्रैल की रात मऊ में राजगीर उदयभान का शव उसके नवनिर्मित मकान में मिला था। इस मामले में पुलिस अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है। पीआरडी में कार्यरत उदयभान की पत्नी निर्मला देवी ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर थाना पुलिस पर मामले में लीपापोती का आरोप लगाया। उसका कहना है कि वह 17 अप्रैल को बंबुरी एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। उसका पति वहां से 19 की सुबह चला आया था और 20 की रात को उसकी हत्या कर दी गई। उसको यह सूचना 22 अप्रैल को मिली। उसका कहना है कि इस मामले में गांव के दो लोग विशेष रुचि ले रहे थे। यदि इनके मोबाइल लेकर जांच की जाए तो पूरा मामला खुल जाएगा। उसने मामले में थानाध्यक्ष मऊ की भूमिका संदेहास्पद बताया है। बताया कि पहले थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने दो तब रिपोर्ट लिखी जाएगी और अब उसके अनुसार मामला दर्ज नहीं किया जा रहा। आरोप लगाया कि आरोपियों में से एक अक्सर उससे छेड़छाड़ करता था। आशंका है कि इसका हत्या में हाथ है। निर्मला ने एसपी से मामले की सही रिपोर्ट दर्ज कराने और विवेचना कर्वी सीओ या अन्य किसी अधिकारी से कराने की मांग की है।