पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
चित्रकूट। गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल के पति को दो भाइयों ने जमकर लाठियों से पीट दिया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें हैं और दोनों हाथों में फ्रैक्चर है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, बीच-बचाव में एक अन्य व्यक्ति का भी सिर फट गया है। संपत पाल ने दोनों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है।
संपत पाल निवासी भोला का पुरवा मजरा रौली कल्याणपुर चौकी भरतकूप हालमुकाम दुबरिया थाना बदौसा ने कोतवाली में बताया कि उसकी पुत्री निशा की बुधवार को शादी है, जिसकी कर्वी से बारात आनी है। मंगलवार को सभी परिजन पास में गड़रियनपुरवा में कुलदेवता की पूजा को गए थे। दुपहर में लौटते समय उसके पति मुन्नीलाल (55) को गांव के छोटेलाल और रामकृपाल पुत्रगण चुनबाद ने जमकर लाठियों से पीट दिया। बीच-बचाव के लिए पहुंचे जयनारायण पुत्र मइयादीन के सिर पर लाठी पड़ी और उसका भी सिर फट गया। संपत का कहना है कि अगर वह छिप नहीं गई होती तो वे लोग उसे भी मारते। पुलिस में दोनों भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई है। संपत का कहना है कि उसकी किसी से लड़ाई नहीं है और यह मारपीट क्यों हुई है, उसे नहीं पता। पुलिस ने एक आरोपी छोटेलाल को गिरफ्तार कर लिया है।
इनसेट -------------------
कहीं मारपीट की वजह दंगल तो नहीं
उधर, भरतकूप चौकी प्रभारी मुन्नीलाल दुबे ने बताया कि आरोपी भी संपत के परिजन हैं। मारपीट की वजह दंगल भी हो सकती है। उनके अनुसार, बदौसा के जोगियापुर में पिछले दिनों दंगल हुआ था। इसमें गुस्सैल प्रकृति के पहलवान छोटेलाल ने भी भाग लिया था। उन्होंने बताया कि बांदा के पहलवान से हारते समय जब उसके हाथ में काट लिया तो मंच से संपत के प्रधान पुत्र ने उसको पागल कह दिया था। इसी की खुन्नस पर वे लोग पहले उसको ढूंढते रहे और जब पुत्र न मिला तो पिता को ही पीट दिया। गौरतलब है कि छोटेलाल गिरफ्तारी के बाद कोतवाली में जिसको भी देखता गालियां देने लगता था।
चित्रकूट। गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल के पति को दो भाइयों ने जमकर लाठियों से पीट दिया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें हैं और दोनों हाथों में फ्रैक्चर है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, बीच-बचाव में एक अन्य व्यक्ति का भी सिर फट गया है। संपत पाल ने दोनों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है।
संपत पाल निवासी भोला का पुरवा मजरा रौली कल्याणपुर चौकी भरतकूप हालमुकाम दुबरिया थाना बदौसा ने कोतवाली में बताया कि उसकी पुत्री निशा की बुधवार को शादी है, जिसकी कर्वी से बारात आनी है। मंगलवार को सभी परिजन पास में गड़रियनपुरवा में कुलदेवता की पूजा को गए थे। दुपहर में लौटते समय उसके पति मुन्नीलाल (55) को गांव के छोटेलाल और रामकृपाल पुत्रगण चुनबाद ने जमकर लाठियों से पीट दिया। बीच-बचाव के लिए पहुंचे जयनारायण पुत्र मइयादीन के सिर पर लाठी पड़ी और उसका भी सिर फट गया। संपत का कहना है कि अगर वह छिप नहीं गई होती तो वे लोग उसे भी मारते। पुलिस में दोनों भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई है। संपत का कहना है कि उसकी किसी से लड़ाई नहीं है और यह मारपीट क्यों हुई है, उसे नहीं पता। पुलिस ने एक आरोपी छोटेलाल को गिरफ्तार कर लिया है।
इनसेट -------------------
कहीं मारपीट की वजह दंगल तो नहीं
उधर, भरतकूप चौकी प्रभारी मुन्नीलाल दुबे ने बताया कि आरोपी भी संपत के परिजन हैं। मारपीट की वजह दंगल भी हो सकती है। उनके अनुसार, बदौसा के जोगियापुर में पिछले दिनों दंगल हुआ था। इसमें गुस्सैल प्रकृति के पहलवान छोटेलाल ने भी भाग लिया था। उन्होंने बताया कि बांदा के पहलवान से हारते समय जब उसके हाथ में काट लिया तो मंच से संपत के प्रधान पुत्र ने उसको पागल कह दिया था। इसी की खुन्नस पर वे लोग पहले उसको ढूंढते रहे और जब पुत्र न मिला तो पिता को ही पीट दिया। गौरतलब है कि छोटेलाल गिरफ्तारी के बाद कोतवाली में जिसको भी देखता गालियां देने लगता था।