पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
चित्रकूट। जिला पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन बुलेरो, एक टाटा इंडिगो और एक जीप बरामद कर ली है। पुलिस ने बरामद की गई गाड़ियों की कीमत 35 लाख बताई है। गिरोह के पांच सदस्यों को भी पुलिस ने जेल भेज दिया। एसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार का इनाम दिया।
पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने शुक्रवार को इस संबंध में पत्रकार वार्ता बुलाई। उन्होंने बताया कि ये चोर चार पहिया वाहनोें को चुराकर गैराज से गाड़ी का नंबर प्लेट व चेचिस नंबर बदलकर मध्य प्रदेश व यूपी के दूसरे जिलों से एनओसी मंगवाकर उन्हें बेच देते थे। उन्हाेंने बताया कि 4 जनवरी की रात गोसाईगंज सुल्तानपुर निवासी विनोद कु मार पुत्र राम सिंह की बुलेरो व गांधीगंज कर्वी निवासी निर्वाणदत्त शुक्ला की महिंद्रा जीप चोरी चली गई। इसके लिए उन्हाेंने अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद्र के निर्देशन व सीओ सिटी सुरेश चंद्र रावत की देखरेख में कोतवाली के एसआई केपी सिंह और राकेश उपाध्याय सर्विलांस सेल के नेतृत्व में दो टीमें बनाईं। इसी के मद्देनजर सतर्क पुलिस टीम 24 जनवरी को चित्रकूट-बांदा रोड पर खुटहा के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पुलिस टीम को सूचना मिली कि 4 जनवरी की रात को चोरी गई गाड़ियां झांसी बिकने के लिए जा रही हैं। इस पर पुलिस की दो टीमें नेशनल हाइवे पर लगाई गई। उसी दिन शाम साढे़ छह बजे स्लेटी रंग की बुलेरो गाड़ी आती दिखी। पुलिस बल को देखकर उसका ड्राईवर गाड़ी मोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम ने दौड़ा कर पकड़ लिया। गाड़ी के साथ राजेंद्र पुत्र आनंदी निवासी बिहरिया थाना शंकरगढ़ इलाहाबाद व गया प्रसाद पुत्र माता बदल निवासी पनवार रीवा पुलिस के मांगने पर कागजात न दिखा सके। पुलिस के पूछताछ करने पर दोनों ने कई चोरियों का पर्दाफाश किया। दोनों ने यह भी बताया कि तीन और लोग पीछे से एक वाहन लेकर झांसी की तरफ जा रहे हैं। थोड़ी देर के बाद वे भी दो बुलैरो लेकर पहुंच गए तो पुलिस ने इन्हें भी दबोच लिया। इनमें से एक चालक गूड्डु उर्फ गंगाधर पुत्र स्व. इंद्रजीत निवासी सोहौली, दूसरा दिनेश नौना पुत्र जगन्नाथ निवासी कोहरौली थाना बरदह आजमगढ़ था। इन्होंने बताया कि इनके दो साथी और दो गाड़ियां लेकर पीछे से आ रहे हैं तभी एक गाड़ी और वहां आती दिखी जिसे गोविंद पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी कोहरौली बरदह आाजमगढ़ चला रहा था। पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिए इसकी निशानदेही पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास खराब हो चुकी महिंद्रा जीप को भी बरामद कर लिया। गहराई से छानबीन करने के बाद पुलिस ने पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को पांच हजार का इनाम भी दिया।
चित्रकूट। जिला पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन बुलेरो, एक टाटा इंडिगो और एक जीप बरामद कर ली है। पुलिस ने बरामद की गई गाड़ियों की कीमत 35 लाख बताई है। गिरोह के पांच सदस्यों को भी पुलिस ने जेल भेज दिया। एसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार का इनाम दिया।
पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने शुक्रवार को इस संबंध में पत्रकार वार्ता बुलाई। उन्होंने बताया कि ये चोर चार पहिया वाहनोें को चुराकर गैराज से गाड़ी का नंबर प्लेट व चेचिस नंबर बदलकर मध्य प्रदेश व यूपी के दूसरे जिलों से एनओसी मंगवाकर उन्हें बेच देते थे। उन्हाेंने बताया कि 4 जनवरी की रात गोसाईगंज सुल्तानपुर निवासी विनोद कु मार पुत्र राम सिंह की बुलेरो व गांधीगंज कर्वी निवासी निर्वाणदत्त शुक्ला की महिंद्रा जीप चोरी चली गई। इसके लिए उन्हाेंने अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद्र के निर्देशन व सीओ सिटी सुरेश चंद्र रावत की देखरेख में कोतवाली के एसआई केपी सिंह और राकेश उपाध्याय सर्विलांस सेल के नेतृत्व में दो टीमें बनाईं। इसी के मद्देनजर सतर्क पुलिस टीम 24 जनवरी को चित्रकूट-बांदा रोड पर खुटहा के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पुलिस टीम को सूचना मिली कि 4 जनवरी की रात को चोरी गई गाड़ियां झांसी बिकने के लिए जा रही हैं। इस पर पुलिस की दो टीमें नेशनल हाइवे पर लगाई गई। उसी दिन शाम साढे़ छह बजे स्लेटी रंग की बुलेरो गाड़ी आती दिखी। पुलिस बल को देखकर उसका ड्राईवर गाड़ी मोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम ने दौड़ा कर पकड़ लिया। गाड़ी के साथ राजेंद्र पुत्र आनंदी निवासी बिहरिया थाना शंकरगढ़ इलाहाबाद व गया प्रसाद पुत्र माता बदल निवासी पनवार रीवा पुलिस के मांगने पर कागजात न दिखा सके। पुलिस के पूछताछ करने पर दोनों ने कई चोरियों का पर्दाफाश किया। दोनों ने यह भी बताया कि तीन और लोग पीछे से एक वाहन लेकर झांसी की तरफ जा रहे हैं। थोड़ी देर के बाद वे भी दो बुलैरो लेकर पहुंच गए तो पुलिस ने इन्हें भी दबोच लिया। इनमें से एक चालक गूड्डु उर्फ गंगाधर पुत्र स्व. इंद्रजीत निवासी सोहौली, दूसरा दिनेश नौना पुत्र जगन्नाथ निवासी कोहरौली थाना बरदह आजमगढ़ था। इन्होंने बताया कि इनके दो साथी और दो गाड़ियां लेकर पीछे से आ रहे हैं तभी एक गाड़ी और वहां आती दिखी जिसे गोविंद पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी कोहरौली बरदह आाजमगढ़ चला रहा था। पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिए इसकी निशानदेही पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास खराब हो चुकी महिंद्रा जीप को भी बरामद कर लिया। गहराई से छानबीन करने के बाद पुलिस ने पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को पांच हजार का इनाम भी दिया।