चित्रकूट। अवकाश प्राप्त शिक्षक संघ की जिला इकाई ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर समस्याओं के निपटारे का अनुरोध किया है। छह सूत्रीय ज्ञापन में उप शिक्षा निदेशक कार्यालय में शिक्षकों के कामों में हीलाहवाली की बात भी कही गई है। मुख्यमंत्री से जिलाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी देने और दुर्व्यवहार करने वालों की जांच की मांग पत्र में शामिल है।
संघ के अध्यक्ष राजाराम पांडे, संरक्षक लालता प्रसाद अग्रवाल महामंत्री केशव कुमार माथुर आदि के हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया है कि मंडल बने लगभग पंद्रह साल हुए पर आज तक शिक्षा विभाग का मंडलीय कार्यालय बांदा में नहीं है। कई बार इस संबंध में मंडलायुक्त स्तर से प्रयास भी हुए पर ये सफल नहीं हुए। सेवानिवृत्त शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में एक दशक से रिक्त लेखाकार और शिविर सहायक सहित अन्य रिक्त पदों पर भर्ती करने की मांग की है। संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से बताया है कि जिलाध्यक्ष राजाराम पांडे को उप शिक्षा निदेशक कार्यालय झांसी में जान से मार देने की धमकी दी गई, दुर्व्यवहार किया गया। इसकी जांच कराने और दोषी सरकारी कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
चित्रकूट। अवकाश प्राप्त शिक्षक संघ की जिला इकाई ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर समस्याओं के निपटारे का अनुरोध किया है। छह सूत्रीय ज्ञापन में उप शिक्षा निदेशक कार्यालय में शिक्षकों के कामों में हीलाहवाली की बात भी कही गई है। मुख्यमंत्री से जिलाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी देने और दुर्व्यवहार करने वालों की जांच की मांग पत्र में शामिल है।
संघ के अध्यक्ष राजाराम पांडे, संरक्षक लालता प्रसाद अग्रवाल महामंत्री केशव कुमार माथुर आदि के हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया है कि मंडल बने लगभग पंद्रह साल हुए पर आज तक शिक्षा विभाग का मंडलीय कार्यालय बांदा में नहीं है। कई बार इस संबंध में मंडलायुक्त स्तर से प्रयास भी हुए पर ये सफल नहीं हुए। सेवानिवृत्त शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में एक दशक से रिक्त लेखाकार और शिविर सहायक सहित अन्य रिक्त पदों पर भर्ती करने की मांग की है। संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से बताया है कि जिलाध्यक्ष राजाराम पांडे को उप शिक्षा निदेशक कार्यालय झांसी में जान से मार देने की धमकी दी गई, दुर्व्यवहार किया गया। इसकी जांच कराने और दोषी सरकारी कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।