{"_id":"606f4ec98ebc3ee651745f2d","slug":"candle-march-pays-tribute-to-martyrs-chandauli-news-vns584077572","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0915\u0948\u0902\u0921\u093f\u0932 \u092e\u093e\u0930\u094d\u091a \u0928\u093f\u0915\u093e\u0932 \u0936\u0939\u0940\u0926\u094b\u0902 \u0915\u094b \u0926\u0940 \u0936\u094d\u0930\u0926\u094d\u0927\u093e\u0902\u091c\u0932\u093f","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
कैंडिल मार्च निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजलि
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
पीडीडीयू नगर। कूढ़े खुर्द गांव के नौजवानों ने बुधवार की शाम कैंडिल मार्च निकालकर छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद जिले के धर्मदेव गुुप्ता सहित सभी जवानों को श्रद्धांजलि दी। कैंडिल मार्च कुढ़े खुर्द गांव से आरंभ होकर यूरोपियन कालोनी, स्टेशन कालोनी होते हुए पीडीडीयू जंक्शन पहुंचकर समाप्त हुआ। यहां उन्होंने दो मिनट का मौन रखकर वीरगति प्राप्त करने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी।
शोकसभा में वक्ताओं ने कहा कि नक्सलियों ने कायराना हरकत की है। देश के सेवा में लगे जवानों पर अकारण हमला करना कहीं से भी स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने केंद्र व छत्तीसगढ़ राज्य की सरकार से नक्सलियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की है। साथ ही नक्सलियों के कब्जे में कैद जवान को तत्काल छुड़ाने की भी मांग की है। कैंडिल मार्च में पवन यादव, पतालू, प्रशांत कुमार, रोशन यादव, मोहित यादव, सुभाष यादव, लक्कू यादव, श्रीप्रकाश, शुभम, बाबू, सुनील, दिनेश, दिलीप शामिल रहे। संवाद
पीडीडीयू नगर। कूढ़े खुर्द गांव के नौजवानों ने बुधवार की शाम कैंडिल मार्च निकालकर छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद जिले के धर्मदेव गुुप्ता सहित सभी जवानों को श्रद्धांजलि दी। कैंडिल मार्च कुढ़े खुर्द गांव से आरंभ होकर यूरोपियन कालोनी, स्टेशन कालोनी होते हुए पीडीडीयू जंक्शन पहुंचकर समाप्त हुआ। यहां उन्होंने दो मिनट का मौन रखकर वीरगति प्राप्त करने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी।
शोकसभा में वक्ताओं ने कहा कि नक्सलियों ने कायराना हरकत की है। देश के सेवा में लगे जवानों पर अकारण हमला करना कहीं से भी स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने केंद्र व छत्तीसगढ़ राज्य की सरकार से नक्सलियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की है। साथ ही नक्सलियों के कब्जे में कैद जवान को तत्काल छुड़ाने की भी मांग की है। कैंडिल मार्च में पवन यादव, पतालू, प्रशांत कुमार, रोशन यादव, मोहित यादव, सुभाष यादव, लक्कू यादव, श्रीप्रकाश, शुभम, बाबू, सुनील, दिनेश, दिलीप शामिल रहे। संवाद