नगर क्षेत्र में लोगों की सुविधाओं के लिए विभिन्न बैंकों ने ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) की सुविधा दे रखी है, लेकिन छुट्टी के दिनों में नगर के अधिकतर बैंकों की एटीएम या तो खराब रहती हैं या फिर उनमें रुपये नहीं होते हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है। रविवार को अमर उजाला की पड़ताल में नगर में पांच बैंकों के एटीएम खराब मिले ।
नगर में विभिन्न बैंकों की 30 एटीएम हैं। सामान्य दिनों में काम करने वाले एटीएम त्योहार या फिर साप्ताहिक छुट्टी पर अक्सर काम नहीं करते हैं। एटीएम के बाहर या तो मशीन खराब होने का बोर्ड लगा मिलता है। या फिर रुपये नहीं होने का संदेश लिखकर एटीएम पर तख्ती लगी मिलती है। रविवार को पीडीडीयू नगर में एटीएम की पड़ताल की तो पांच एटीएम खराब मिले। एटीएम के खराब होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इन एटीएम से कई लोग बिना रुपये लिए ही लौट गए।
पड़ताल मेें खराब मिले ये एटीएम
नगर के रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में लगा बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम दोपहर 2.42 मिनट पर खराब मिली। वहीं मछली मंडी के सामने सड़क पार लगे केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम में दोपहर 3.15 मिनट रुपये नहीं थे। इसके अलावा सुभाष पार्क के सामने ओरिएंटल (पंजाब नेशनल बैंक) में भी दोपहर 3.18 में रुपये नहीं थे। वहीं दोपहर 3.20 पर सेंट्रल बैंक की एटीएम बंद मिली। इसके अलावा दोपहर 3.25 मिनट पर यूनियन बैंक का एटीएम भी बंद मिला। वहीं दोपरह 3.30 मिनट पर पड़ताल के दौरान आईसीआईसीआई बैंक की एटीएम में रुपये नहीं मिले।