पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मुगलसराय। मंगलवार को दिन में लगभग एक बजे बाइक सवार चोरों ने अलीनगर थाना क्षेत्र के तारनपुर (दलित बस्ती) गांव में स्थित राजेश कुमार के घर को खंगाल डाला। उस समय राजेश कुमार शवयात्रा में गया था और पत्नी छत पर अपने मायके मोबाइल से बात कर रही थी। जब वह नीचे किचन में आई तो देखा कि सिलेंडर और कमरे से सूटकेस गायब है। दिनदहाडे़ हुई चोरी पर ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई।
क्षेत्र के तारनपुर (दलित बस्ती) गांव निवासी राजेश कुमार मंगलवार को अपने एक पड़ोसी की अंत्येष्टि में शामिल होने गया था। इसी बीच राजेश की पत्नी के मोबाइल पर मायके से फोन आ गया और वह बात करते करते छत पर चली गई। तभी पुलिस का लोगो लगाए एक बाइक पर दो युवक आए और सीधे राजेश कुमार के घर के समीप बाइक खड़ी कर घर में घुस गये। बेखौफ चोर रूम में रखा एक सूटकेस और किचन से गैस सिलेंडर लेकर बाइक से भाग निकले। उधर फोन पर बात पूरी होेने पर राजेश की पत्नी जब किचन में गई तो चोरी की जानकारी मिली। राजेश की पत्नी आरती ने बताया कि सूटकेस में रखा एक सोेने का हार, एक जोड़ी झुमका, तीन हजार नगद सहित कीमती कपड़े चोरों ने गायब कर दिया। जिसकी सूचना आरती ने मोबाइल से अपने पति राजेश कुमार दी। चोरी की घटना की जानकारी अलीनगर पुलिस को दे दी गई है।
मुगलसराय। मंगलवार को दिन में लगभग एक बजे बाइक सवार चोरों ने अलीनगर थाना क्षेत्र के तारनपुर (दलित बस्ती) गांव में स्थित राजेश कुमार के घर को खंगाल डाला। उस समय राजेश कुमार शवयात्रा में गया था और पत्नी छत पर अपने मायके मोबाइल से बात कर रही थी। जब वह नीचे किचन में आई तो देखा कि सिलेंडर और कमरे से सूटकेस गायब है। दिनदहाडे़ हुई चोरी पर ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई।
क्षेत्र के तारनपुर (दलित बस्ती) गांव निवासी राजेश कुमार मंगलवार को अपने एक पड़ोसी की अंत्येष्टि में शामिल होने गया था। इसी बीच राजेश की पत्नी के मोबाइल पर मायके से फोन आ गया और वह बात करते करते छत पर चली गई। तभी पुलिस का लोगो लगाए एक बाइक पर दो युवक आए और सीधे राजेश कुमार के घर के समीप बाइक खड़ी कर घर में घुस गये। बेखौफ चोर रूम में रखा एक सूटकेस और किचन से गैस सिलेंडर लेकर बाइक से भाग निकले। उधर फोन पर बात पूरी होेने पर राजेश की पत्नी जब किचन में गई तो चोरी की जानकारी मिली। राजेश की पत्नी आरती ने बताया कि सूटकेस में रखा एक सोेने का हार, एक जोड़ी झुमका, तीन हजार नगद सहित कीमती कपड़े चोरों ने गायब कर दिया। जिसकी सूचना आरती ने मोबाइल से अपने पति राजेश कुमार दी। चोरी की घटना की जानकारी अलीनगर पुलिस को दे दी गई है।