पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मुगलसराय। नगर के दो अलग अलग स्थानों पर मंगलवार की सुबह जाम के झाम फंसे लोग घंटों कराहते रहे। रामनगर-सिकटियां मार्ग पर स्थित परशुरामपुर रेलवे क्रासिंग के समीप लगभग दो घंटे तक मालगाड़ी खड़ी होने से स्कूल के लिए बैग लेकर निकले छोटे छोटे बच्चों सहित उधर से गुजरने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कितने बच्चे तो स्कूल ही नहीं जा पाये। वहीं दूसरी तरफ जीटीआर ब्रिज पर गलत दिशा से ट्रैक्टर के प्रवेश कर जाने से घंटाें जाम लगने से आमजन सहित आलाधिकारी हांफते रहे। सूचना पाकर पहुंची यातायात व कोतवाली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटाया, तब जाकर आवागमन शुरू हो सका। इस दौरान लगभग डेढ़ घंटे तक लोग जाम के झाम से जूझते रहे।
केस-1
मालगाड़ी ने बच्चों को नहीं जाने दिया स्कूल
रामनगर-सिकटियां मार्ग पर स्थित परशुरामपुर रेलवे क्रासिंग पर सोमवार की सुबह पौने छह बजे वाराणसी-मुगलसराय रेलखंड पर डाउन में आ रही एक मालगाड़ी के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। जिससे रामनगर-सिकटियां मार्ग के दोनों तरफ लगभग दो घंटे तक का लंबा जाम लग गया। जिसके चलते सुबह-सुबह घर से स्कूल के लिए निकले बच्चों सहित अभिभावकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कितने बच्चे तो इस परेशानी के कारण विद्यालय ही नहीं गए। जबकि सुबह रोजमर्रा के सामानों के लिये बाजार के लिए निकले लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ी। दो घंटे तक मालगाड़ी खड़ी होने की वजह से कुछ लोग चक्के के नीचे से जान जोखिम में डालकर इस पार उस पार किए। लगभग आठ बजे के बाद इंजन में आई तकनीकी खराबी को दूर किया गया तब जाकर मालगाड़ी आगे के लिए रवाना हुई।
केस-2
जीटीआर ब्रिज पर हांफते रहे अफसर
रेलवे के जीटीआर ब्रिज पर सोमवार की सुबह लगभग दस बजे अप और डाउन दोनाें रूट पर ईंट लदे दो ट्रैक्टर फर्राटा भरते हुए पहुंच गये। जिससे चंदौली से मुगलसराय आने वाले रूट में काफी जाम लग गया। जबकि ब्रिज पर ही एक ट्रैक्टर का एक्सल भी टूट गया। जिसकी वजह से दोनों तरफ लंबी कतारें लग गई। जाम इतनी जबर्दस्त थी कि लगभग एक घंटे तक पुल पर ही वाहन फंसे रहे। जिससे मुगलसराय व वाराणसी से चंदौली मुख्यालय पर जाने वाले न्यायिक अधिकारियों अन्य अधिकारियों के साथ ही आम राहगीरों को काफी कठिनाइयों का न सिर्फ सामना करना पड़ा बल्कि वे काफी देर से आफिस के लिए रवाना हो सके। वहीं स्कूली बस में भी बच्चे हलाकान दिखाई दिए।
मुगलसराय। नगर के दो अलग अलग स्थानों पर मंगलवार की सुबह जाम के झाम फंसे लोग घंटों कराहते रहे। रामनगर-सिकटियां मार्ग पर स्थित परशुरामपुर रेलवे क्रासिंग के समीप लगभग दो घंटे तक मालगाड़ी खड़ी होने से स्कूल के लिए बैग लेकर निकले छोटे छोटे बच्चों सहित उधर से गुजरने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कितने बच्चे तो स्कूल ही नहीं जा पाये। वहीं दूसरी तरफ जीटीआर ब्रिज पर गलत दिशा से ट्रैक्टर के प्रवेश कर जाने से घंटाें जाम लगने से आमजन सहित आलाधिकारी हांफते रहे। सूचना पाकर पहुंची यातायात व कोतवाली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटाया, तब जाकर आवागमन शुरू हो सका। इस दौरान लगभग डेढ़ घंटे तक लोग जाम के झाम से जूझते रहे।
केस-1
मालगाड़ी ने बच्चों को नहीं जाने दिया स्कूल
रामनगर-सिकटियां मार्ग पर स्थित परशुरामपुर रेलवे क्रासिंग पर सोमवार की सुबह पौने छह बजे वाराणसी-मुगलसराय रेलखंड पर डाउन में आ रही एक मालगाड़ी के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। जिससे रामनगर-सिकटियां मार्ग के दोनों तरफ लगभग दो घंटे तक का लंबा जाम लग गया। जिसके चलते सुबह-सुबह घर से स्कूल के लिए निकले बच्चों सहित अभिभावकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कितने बच्चे तो इस परेशानी के कारण विद्यालय ही नहीं गए। जबकि सुबह रोजमर्रा के सामानों के लिये बाजार के लिए निकले लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ी। दो घंटे तक मालगाड़ी खड़ी होने की वजह से कुछ लोग चक्के के नीचे से जान जोखिम में डालकर इस पार उस पार किए। लगभग आठ बजे के बाद इंजन में आई तकनीकी खराबी को दूर किया गया तब जाकर मालगाड़ी आगे के लिए रवाना हुई।
केस-2
जीटीआर ब्रिज पर हांफते रहे अफसर
रेलवे के जीटीआर ब्रिज पर सोमवार की सुबह लगभग दस बजे अप और डाउन दोनाें रूट पर ईंट लदे दो ट्रैक्टर फर्राटा भरते हुए पहुंच गये। जिससे चंदौली से मुगलसराय आने वाले रूट में काफी जाम लग गया। जबकि ब्रिज पर ही एक ट्रैक्टर का एक्सल भी टूट गया। जिसकी वजह से दोनों तरफ लंबी कतारें लग गई। जाम इतनी जबर्दस्त थी कि लगभग एक घंटे तक पुल पर ही वाहन फंसे रहे। जिससे मुगलसराय व वाराणसी से चंदौली मुख्यालय पर जाने वाले न्यायिक अधिकारियों अन्य अधिकारियों के साथ ही आम राहगीरों को काफी कठिनाइयों का न सिर्फ सामना करना पड़ा बल्कि वे काफी देर से आफिस के लिए रवाना हो सके। वहीं स्कूली बस में भी बच्चे हलाकान दिखाई दिए।