पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
शहाबगंज। थाना क्षेत्र के टीरो गांव के पास से शहाबगंज पुलिस ने चोरी की बोलेरो के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाश विशुनपुरा गांव की तरफ से बिहार की और जा रहे थे। पुलिस ने टीरो गांव की पुलिया पर पहले से ही घेरेबंदी कर रखी थी। थाने पर पूछताछ के बाद चोरी की तीन मोटरसाइकिलें भी पुलिस ने बरामद की हैं।
गत 24 जनवरी को तीन लोग टेंगरा मोड़ थाना रामनगर से नई बोलेरो किराए पर लेकर कांटा की तरफ चले। जब कांटा गांव से आगे वे जाने लगे, तो चालक संजय प्रजापति निवासी अहरौरा ने विरोध किया। इस पर बदमाशों ने तमंचे से घायल करके उसको फेंक दिया तथा बोलेरो लेकर भाग गए। चालक ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि वे एसओ कंदवा, एसओ इलिया, एसओ सैयदराजा के साथ थाना क्षेत्र के टीरो गांव के पास पुलिया पर बैठकर अपराध की समीक्षा कर रहे थे, तभी सूचना मिली कि चोरी की बोलेरो के साथ बदमाश विशुनपुरा गांव होते हुए बिहार की तरफ जा रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने उनको दबोच लिया। तीनों बदमाशों ने अपना नाम क्रमश: आत्मा यादव गांव मझंगाईं, गौतम यादव उर्फ खबरी लाल गांव खंइटी, अजय पांडेय उर्फ भंटू उर्फ पिंटू सभी थाना चांद जिला भभुआ बिहार बताया। तलाशी में उनके पास से दो देशी पिस्तौल, 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस, एक अदद चाकू बरामद किया गया। बदमाशों की निशानदेही पर भोड़सर गांव के पास स्थित खंडहर से तीनों मोटरसाइकिलें बरामद कीं। बरामद बोलेरो मद्धुपुर निवासी सुरेश नामक व्यक्ति की है, जो चार पांच दिन पहले ही खरीदी थी। तीनों को जेल भेज दिया गया।
शहाबगंज। थाना क्षेत्र के टीरो गांव के पास से शहाबगंज पुलिस ने चोरी की बोलेरो के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाश विशुनपुरा गांव की तरफ से बिहार की और जा रहे थे। पुलिस ने टीरो गांव की पुलिया पर पहले से ही घेरेबंदी कर रखी थी। थाने पर पूछताछ के बाद चोरी की तीन मोटरसाइकिलें भी पुलिस ने बरामद की हैं।
गत 24 जनवरी को तीन लोग टेंगरा मोड़ थाना रामनगर से नई बोलेरो किराए पर लेकर कांटा की तरफ चले। जब कांटा गांव से आगे वे जाने लगे, तो चालक संजय प्रजापति निवासी अहरौरा ने विरोध किया। इस पर बदमाशों ने तमंचे से घायल करके उसको फेंक दिया तथा बोलेरो लेकर भाग गए। चालक ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि वे एसओ कंदवा, एसओ इलिया, एसओ सैयदराजा के साथ थाना क्षेत्र के टीरो गांव के पास पुलिया पर बैठकर अपराध की समीक्षा कर रहे थे, तभी सूचना मिली कि चोरी की बोलेरो के साथ बदमाश विशुनपुरा गांव होते हुए बिहार की तरफ जा रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने उनको दबोच लिया। तीनों बदमाशों ने अपना नाम क्रमश: आत्मा यादव गांव मझंगाईं, गौतम यादव उर्फ खबरी लाल गांव खंइटी, अजय पांडेय उर्फ भंटू उर्फ पिंटू सभी थाना चांद जिला भभुआ बिहार बताया। तलाशी में उनके पास से दो देशी पिस्तौल, 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस, एक अदद चाकू बरामद किया गया। बदमाशों की निशानदेही पर भोड़सर गांव के पास स्थित खंडहर से तीनों मोटरसाइकिलें बरामद कीं। बरामद बोलेरो मद्धुपुर निवासी सुरेश नामक व्यक्ति की है, जो चार पांच दिन पहले ही खरीदी थी। तीनों को जेल भेज दिया गया।