पड़ाव(सं.)। बीमारी से परेशान होेकर वाराणसी जिले के सूजाबाद निवासिनी शारदा देवी ने रविवार को अवधूत भगवान राम हाल्ट के समीप ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची वाराणसी, चंदौली की पुलिस एवं रेलवे पुलिस के बीच सीमा क्षेत्र को लेकर काफी देर तक किचकिच होती रही। इस दौरान काफी देर तक शव मौके पर पड़ा रहा।
वाराणसी जिले के सूजाबाद निवासी झुल्लन मांझी की पत्नी शारदा देवी (55) काफी समय से बीमार थी। इससे तंग आकर उसने रविवार की सुबह वह पड़ाव क्षेत्र के बंद पड़े अवधूत भगवान राम हाल्ट पहुंची और ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची वाराणसी, चंदौली जिले की पुलिस एवं रेलवे पुलिस के बीच सीमा क्षेत्र को लेकर किचकिच होने के बाद अंत में जलीलपुर चौकी प्रभारी वेंकटेश तिवारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पड़ाव(सं.)। बीमारी से परेशान होेकर वाराणसी जिले के सूजाबाद निवासिनी शारदा देवी ने रविवार को अवधूत भगवान राम हाल्ट के समीप ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची वाराणसी, चंदौली की पुलिस एवं रेलवे पुलिस के बीच सीमा क्षेत्र को लेकर काफी देर तक किचकिच होती रही। इस दौरान काफी देर तक शव मौके पर पड़ा रहा।
वाराणसी जिले के सूजाबाद निवासी झुल्लन मांझी की पत्नी शारदा देवी (55) काफी समय से बीमार थी। इससे तंग आकर उसने रविवार की सुबह वह पड़ाव क्षेत्र के बंद पड़े अवधूत भगवान राम हाल्ट पहुंची और ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची वाराणसी, चंदौली जिले की पुलिस एवं रेलवे पुलिस के बीच सीमा क्षेत्र को लेकर किचकिच होने के बाद अंत में जलीलपुर चौकी प्रभारी वेंकटेश तिवारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।