{"_id":"72105","slug":"Chandauli-72105-58","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092c\u093e\u092c\u093e \u0928\u0947 \u0915\u0940 \u0938\u092e\u0924\u093e \u092e\u0942\u0932\u0915 \u0938\u092e\u093e\u091c \u0915\u0940 \u0938\u094d\u0925\u093e\u092a\u0928\u093e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
बाबा ने की समता मूलक समाज की स्थापना
Chandauli
Updated Sat, 18 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
चहनियां। रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम तपस्थली पर जन्मोत्सव के दूसरे दिन सूबे के लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेंद्र पटेल सहित कई दिग्गज नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने मत्था टेका। इस दौरान पूरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की स्वर लहरियां क्षेत्र की फिजा में तैरती रहीं। जन्मोत्सव के दौरान लगने वाली भीड़ के चलते मठ के आसपास मेले जैसा दृश्य हो गया है। सुबह से ही बाबा के दर्शन पूजन के बाद लोग मेले का लुत्फ उठाते रहे।
जन्मोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए लोक निर्माण मंत्री और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि धरती के कोने-कोने में बाबा कीनाराम को जानने और मानने वाले हैं। बाबा कीनाराम ने जाति प्रथा, संप्रदायवाद, धर्मवाद व ऊंच-नीच का विरोध करते हुए समतामूलक समाज की स्थापना की। बाबा के जन्मस्थली का कण कण पूज्यनीय है। कहा कि कीनाराम के आदर्शों पर चलकर ही मानव का कल्याण संभव है। विशिष्ट अतिथि पद से बोलते हुए पूर्व विधायक धानापुर प्रभुनारायण सिंह ने कहा कि बाबा कीनाराम स्थल को राजनीति का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा। इस मठ के अंदर किसी राजनीतिक दल का झंडा नहीं बाबा कीनाराम जी का झंडा लहराएगा। सैयदराजा विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू ने कहा कि बाबा के दरबार में सच्चे मन से मांगी गईं मुरादें अवश्य पूरी होती हैं। मैने भी बाबा से विधायक बनने की मन्नत मांगी थी जो एक वर्ष के अंदर ही पूर्ण हो गई। उन्होंने घोषणा की कि बाबा के मठ के लिए हाथी दान करूंगा। इसके पूर्व कई माननीयों व नेताओं ने बाबा के दरबार में पहुंचकर मत्था टेका तथा मन्नतें मांगीं। मठ के महंत बाबा धर्मरक्षित राम द्वारा सभी अतिथियों को बाबा कीनाराम की तैल चित्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से बलिराम यादव, स्वामीजी महाराज, महेन्द्र सिंह, राजेन्द्र पांडेय, सदानंद यादव, बलवंत सिंह, राणा प्रताप सिंह, श्यामनारायण यादव, बनारसी मौर्या, रमाकांत यादव, तूफानी यादव, सदानंद यादव आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र प्रताप सिंह ने किया।
चहनियां। रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम तपस्थली पर जन्मोत्सव के दूसरे दिन सूबे के लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेंद्र पटेल सहित कई दिग्गज नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने मत्था टेका। इस दौरान पूरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की स्वर लहरियां क्षेत्र की फिजा में तैरती रहीं। जन्मोत्सव के दौरान लगने वाली भीड़ के चलते मठ के आसपास मेले जैसा दृश्य हो गया है। सुबह से ही बाबा के दर्शन पूजन के बाद लोग मेले का लुत्फ उठाते रहे।
जन्मोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए लोक निर्माण मंत्री और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि धरती के कोने-कोने में बाबा कीनाराम को जानने और मानने वाले हैं। बाबा कीनाराम ने जाति प्रथा, संप्रदायवाद, धर्मवाद व ऊंच-नीच का विरोध करते हुए समतामूलक समाज की स्थापना की। बाबा के जन्मस्थली का कण कण पूज्यनीय है। कहा कि कीनाराम के आदर्शों पर चलकर ही मानव का कल्याण संभव है। विशिष्ट अतिथि पद से बोलते हुए पूर्व विधायक धानापुर प्रभुनारायण सिंह ने कहा कि बाबा कीनाराम स्थल को राजनीति का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा। इस मठ के अंदर किसी राजनीतिक दल का झंडा नहीं बाबा कीनाराम जी का झंडा लहराएगा। सैयदराजा विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू ने कहा कि बाबा के दरबार में सच्चे मन से मांगी गईं मुरादें अवश्य पूरी होती हैं। मैने भी बाबा से विधायक बनने की मन्नत मांगी थी जो एक वर्ष के अंदर ही पूर्ण हो गई। उन्होंने घोषणा की कि बाबा के मठ के लिए हाथी दान करूंगा। इसके पूर्व कई माननीयों व नेताओं ने बाबा के दरबार में पहुंचकर मत्था टेका तथा मन्नतें मांगीं। मठ के महंत बाबा धर्मरक्षित राम द्वारा सभी अतिथियों को बाबा कीनाराम की तैल चित्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से बलिराम यादव, स्वामीजी महाराज, महेन्द्र सिंह, राजेन्द्र पांडेय, सदानंद यादव, बलवंत सिंह, राणा प्रताप सिंह, श्यामनारायण यादव, बनारसी मौर्या, रमाकांत यादव, तूफानी यादव, सदानंद यादव आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र प्रताप सिंह ने किया।