चंदौली। भिंडी की खेती करने वाले किसान इस समय कीटों के प्रकोप से परेशान हैं। कृषि वैज्ञानिकों का भी मानना है कि यदि समय रहते कीटों पर नियंत्रण नहीं किया गया तो फसल की उत्पादकता पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। साथ ही गुणवत्ता युक्त फसल के लिए भी किसानों को अलग से प्रयास करना होगा। गर्मी की खेती के अंतर्गत किसानों ने बड़े क्षेत्र में भिंडी की खेती की है। इस समय विभिन्न प्रकार के कीटों ने फसल को अपनी जद में लेना शुरू कर दिया है। पत्तियों के निचले भाग में छिपकर बैठे कीड़े पत्तियों का रस चूसते रहते हैं। इनसे बचाव के उपाय के बारे बताते हुए फसल सुरक्षा चक्र कृषि वैज्ञानिक डा. प्रदीप कुमार कहते हैं कि नीम का तेल तीन मिली प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करने से काफी फायदा होता है। बताया कि तना और फल छेदक कीटों के प्रकोप से भी काफी नुकसान होता है। इन कीटों से बचाव के लिए नीम के तेल के छिड़काव के बाद मीडाक्लोर प्रिड और डाइक्लोरोवास एक मिली प्रतिलीटर पानी की दरे से छिड़काव फायदेमंद होता है। बताया कि भिंडी की अच्छी फसल के लिए सूक्ष्म तत्व मिश्रण दो ग्राम प्रतिलीटर पानी की दर से छिड़काव करना फायदेमंद है। इससे गुणवत्तायुक्त फसल प्राप्त होती है साथ ही उपज में भी अप्रत्याशित वृद्धि होती है।
चंदौली। भिंडी की खेती करने वाले किसान इस समय कीटों के प्रकोप से परेशान हैं। कृषि वैज्ञानिकों का भी मानना है कि यदि समय रहते कीटों पर नियंत्रण नहीं किया गया तो फसल की उत्पादकता पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। साथ ही गुणवत्ता युक्त फसल के लिए भी किसानों को अलग से प्रयास करना होगा। गर्मी की खेती के अंतर्गत किसानों ने बड़े क्षेत्र में भिंडी की खेती की है। इस समय विभिन्न प्रकार के कीटों ने फसल को अपनी जद में लेना शुरू कर दिया है। पत्तियों के निचले भाग में छिपकर बैठे कीड़े पत्तियों का रस चूसते रहते हैं। इनसे बचाव के उपाय के बारे बताते हुए फसल सुरक्षा चक्र कृषि वैज्ञानिक डा. प्रदीप कुमार कहते हैं कि नीम का तेल तीन मिली प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करने से काफी फायदा होता है। बताया कि तना और फल छेदक कीटों के प्रकोप से भी काफी नुकसान होता है। इन कीटों से बचाव के लिए नीम के तेल के छिड़काव के बाद मीडाक्लोर प्रिड और डाइक्लोरोवास एक मिली प्रतिलीटर पानी की दरे से छिड़काव फायदेमंद होता है। बताया कि भिंडी की अच्छी फसल के लिए सूक्ष्म तत्व मिश्रण दो ग्राम प्रतिलीटर पानी की दर से छिड़काव करना फायदेमंद है। इससे गुणवत्तायुक्त फसल प्राप्त होती है साथ ही उपज में भी अप्रत्याशित वृद्धि होती है।