धीना। कंदवा थाना क्षेत्र के अमड़ा गांव निवासी मधुबन सिंह की पांच वर्षीय नतिनी छोटी सिंह की सोमवार की देर शाम छत पर खेलते समय अचानक आंगन में गिरकर घायल हो गई। चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। ननिहाल में नतिनी मौत होने से पूरे गांव में शोक ही लहर व्याप्त है।
क्षेत्र के अमड़ा गांव में एक माह पूर्व माता रेखा सिंह के साथ अपने ननिहाल में आई छोटी सिंह सोमवार की देर शाम छत पर खेल रही थी कि अचानक खेलते-खेलते छत से आंगन में गिर गई। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। खून से लथपथ छोटी को परिजनाें ने आननफानन में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना की छोटी सिंह के गांव बरहुआ, चकिया उसके पिता को दे दी गई। बच्ची की मौत से हतप्रभ पिता वाराणसी पहुंच कर बच्ची के शव को बरूहुआ, चकिया ले आए। जहां उसके परिवार में मातम की स्थिति बनी हुई है। उधर, इस घटना से बच्ची के ननिहाल में भी लोग शोक में डूबे रहे।
धीना। कंदवा थाना क्षेत्र के अमड़ा गांव निवासी मधुबन सिंह की पांच वर्षीय नतिनी छोटी सिंह की सोमवार की देर शाम छत पर खेलते समय अचानक आंगन में गिरकर घायल हो गई। चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। ननिहाल में नतिनी मौत होने से पूरे गांव में शोक ही लहर व्याप्त है।
क्षेत्र के अमड़ा गांव में एक माह पूर्व माता रेखा सिंह के साथ अपने ननिहाल में आई छोटी सिंह सोमवार की देर शाम छत पर खेल रही थी कि अचानक खेलते-खेलते छत से आंगन में गिर गई। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। खून से लथपथ छोटी को परिजनाें ने आननफानन में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना की छोटी सिंह के गांव बरहुआ, चकिया उसके पिता को दे दी गई। बच्ची की मौत से हतप्रभ पिता वाराणसी पहुंच कर बच्ची के शव को बरूहुआ, चकिया ले आए। जहां उसके परिवार में मातम की स्थिति बनी हुई है। उधर, इस घटना से बच्ची के ननिहाल में भी लोग शोक में डूबे रहे।