मुगलसराय। इंटरमीडिएट रिजल्ट को लेकर मंगलवार की सुबह से ही छात्र-छात्राएं बेताब रहे। जैसे ही नेट पर रिजल्ट आया साइबर कैफे पर मौजूद छात्र-छात्राओं की धड़कने बढ़ गईं। रिजल्ट को लेकर अभिभावकों में काफी उत्सुकता रही। परीक्षा परिणाम आते ही कई छात्र चहकने लगे तो कुछ आशानुरूप रिजल्ट नहीं आने पर मायूस भी दिखे। चंदौली क्षेत्र के अशोक इंटर कालेज बबुरी की छात्रा सुप्रिया सिंह 89 प्रतिशत, श्रृजा सिंह 85.80 तथा सुषमा जायसवाल 85 फीसदी अंक पाकर जहां अव्वल रहीं, वही मुगलसराय रेलवे इंटर कालेज का छात्र प्राणनाथ 81 अंक हासिल किया है। परीक्षा परिणाम आने के बाद शाम तक छात्र धमाचौकड़ी मचाते रहे।
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस वर्ष नक्सल प्रभावित इस जनपद के 82.62 फीसदी रिजल्ट में सर्वाधिक सफलता छात्राओं ने अर्जित की है। इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाफल में सफलता का झंडा गाड़ने वाले मेधावियों में जहां उल्लास का वातावरण रहा, वहीं उनके परिजनों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 89 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जनपद में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली अशोक इंटर कालेज बबुरी की छात्रा सुप्रिया सिंह से परिजन गदगद हो उठे। टाप थ्री अंक हासिल करने वाली छात्राओं के परिजनों ने कहा कि आज समाज में लड़कियों के प्रति नकारात्मक नजरिया रखा जाता है। इसको बदलना होगा, लड़कियां किसी भी मायने में कम नहीं है। देश की सेवा करना अपना फर्ज समझती हैं। छात्रा छात्राओं की सफलता से गुरुजन भी आह्लादित दिखे।
मुगलसराय। इंटरमीडिएट रिजल्ट को लेकर मंगलवार की सुबह से ही छात्र-छात्राएं बेताब रहे। जैसे ही नेट पर रिजल्ट आया साइबर कैफे पर मौजूद छात्र-छात्राओं की धड़कने बढ़ गईं। रिजल्ट को लेकर अभिभावकों में काफी उत्सुकता रही। परीक्षा परिणाम आते ही कई छात्र चहकने लगे तो कुछ आशानुरूप रिजल्ट नहीं आने पर मायूस भी दिखे। चंदौली क्षेत्र के अशोक इंटर कालेज बबुरी की छात्रा सुप्रिया सिंह 89 प्रतिशत, श्रृजा सिंह 85.80 तथा सुषमा जायसवाल 85 फीसदी अंक पाकर जहां अव्वल रहीं, वही मुगलसराय रेलवे इंटर कालेज का छात्र प्राणनाथ 81 अंक हासिल किया है। परीक्षा परिणाम आने के बाद शाम तक छात्र धमाचौकड़ी मचाते रहे।
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस वर्ष नक्सल प्रभावित इस जनपद के 82.62 फीसदी रिजल्ट में सर्वाधिक सफलता छात्राओं ने अर्जित की है। इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाफल में सफलता का झंडा गाड़ने वाले मेधावियों में जहां उल्लास का वातावरण रहा, वहीं उनके परिजनों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 89 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जनपद में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली अशोक इंटर कालेज बबुरी की छात्रा सुप्रिया सिंह से परिजन गदगद हो उठे। टाप थ्री अंक हासिल करने वाली छात्राओं के परिजनों ने कहा कि आज समाज में लड़कियों के प्रति नकारात्मक नजरिया रखा जाता है। इसको बदलना होगा, लड़कियां किसी भी मायने में कम नहीं है। देश की सेवा करना अपना फर्ज समझती हैं। छात्रा छात्राओं की सफलता से गुरुजन भी आह्लादित दिखे।