लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Chandauli News ›   आरा की आंच से झुलस उठे यात्री

आरा की आंच से झुलस उठे यात्री

Chandauli Updated Sat, 02 Jun 2012 12:00 PM IST
मुगलसराय। दानापुर मंडल के अधीन आरा में शुक्रवार की सुबह रणवीर सेना के मुखिया की गोली मारकर हत्या किए जाने से उग्र समर्थकों ने आरा में जमकर ताडंव मचाया। मुखिया की हत्या किए जाने से क्षुब्ध समर्थकाें ने मुगलसराय-पटना रेलवे लाइन को लगभग तीन घंटे तक बाधित रखा। जिससे अप में आने वाली लगभग एक दर्जन ट्रेने जहां तहां खड़ी हो गई। जिससे इस प्रचंड गर्मी में रेल यात्रियाें को काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ा। वहीं स्थानीय रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली, मुंबई, इंदौर, मथुरा आदि कई राज्यों को जाने वाले रेल यात्रियाें की खूब फजीहत हुई। इस दौरान 2310 डाउन पटना राजधानी एक्सप्रेस को भी समर्थकाें का कोप भाजन होना पड़ा।

दानापुर मंडल के आरा में हुए बवाल का सीधा असर पूर्व मध्य रेलवे मुगलसराय में शुक्रवार को देखने को मिला जब पटना-मुगलसराय रेलवे ट्रैक को रणवीर सेना के कार्यकर्ताआें ने लगभग तीन घंटे तक बाधित कर दिया। जिससे अप में आने वाली ट्रेेनें काफी विलंबित र्हुइं। विलंबित ट्रेनोें में 13413 अप फरक्का एक्सप्रेस पांच घंटे, 15632 अप हावड़ा बिकानेर साढे़ पांच घटा, 13111 अप लालकिला एक्सप्रेस सात घंटा, 19314 अप पटना इंदौर तीन घंटा, 13239 अप पटना मथुरा चार घंटे, 12792 अप पटना सिकंदराबाद एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, 12335 अप भागलपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस दो घंटे, 12520 कामाख्या लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे और 13049 अप अपर इंडिया दो घंटे के देरी से स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इस दौरान ट्रेनों के इंतजार में रेल यात्रियाें को काफी परेशानी उठानी पड़ी। चिलचिलाती धूप व उमस के बीच छोटे छोटे बच्चों व महिलाओं के साथ सफर पर निकले यात्री पूरे दिन स्टेशन के एक से दूसरे प्लेटफार्म पर बिलबिलाते रहे। ट्रेनों के विलंबित होने से स्थानीय स्टेशन के फुट ओवरब्रिज व यात्री हाल में तिल रखने की जगह नहीं बची थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed