मुगलसराय। नई दिल्ली से गुवाहटी जा रही 12502 पूर्वोत्तर संपर्कक्रांति एक्सप्रेस शुक्रवार की दोपहरी में स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचते ही वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच के रेल यात्रियाें ने एसी नहीं चलने को लेकर प्लेटफार्म पर जमकर बवाल काटा। इस दौरान एसी नहीं चलने से खफा यात्रियाें ने ट्रेन को लगभग एक घंटे तक प्लेटफार्म पर रोके रखा। मौके पर पंहुचे विभागीय कर्मचारियाें ने एसी बोगी में आई तकनीकी खराबी को दूर कर ट्रेन को रवाना किया।
स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की दोपहर में लगभग दो बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची 12502 डाउन पूर्वोत्तर संपर्कक्रांति एक्सप्रेस की तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच का एसी नहीं चलने पर रेल यात्रियाें ने जमकर हंगामा किया। रेल यात्रियाें का कहना था कि नई दिल्ली से जब ट्रेन चली थी तभी थ्री टियर एसी रूक रूक कर बोगी को ठंडा कर रहा था, जब ट्रेन कही रूकती थी तो एसी का चलना बंद हो जा रहा था। जिससे इस भीषण गर्मी में सफर करने में झेल गए। नई दिल्ली से पटना तक की सफर कर रही सुप्रिया ठाकुर ने बताया कि हम लोग इस तपिश भरी गर्मी से बचने के लिए एसी कोच में आरक्षण कराया था। जिससे आराम से अपने गंतव्य तक जा सके लेकिन रेलवे प्रशासन की इस लचर व्यवस्था ने पानी फेर दिया। वहीं रेल यात्रियों की हंगामे की खबर लगते ही विभागीय कर्मचारियाें ने एसी बोगी में कुछ करामात दिखाया और एसी को कुछ हद तक ठीक कर ट्रेन यात्रियाें को आगे के लिए रवाना किया। इस दौरान ट्रेन प्लेटफार्म पर एक घंटे तक खड़ी रही। जिससे जनरल बोगी और स्लीपर क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियाें को भी परेशानी उठानी पड़ी।