चंदौली। सेवायोजन कार्यालय के बाहर लगने वाली बेरोजगारों की भारी भीड़ खत्म होने के बाद अब भत्ता प्राप्त करने वालों की भीड़ कार्यालय पहुंचने लगी है। 24 मई से अब तक लभगभ 95 बेरोजगारों ने भत्ता फार्म जमा किया है। इसमें 12 महिलाएं शामिल हैं। भत्ता फार्म की सभी निर्धारित प्रपत्रों को पूरा करने में बेरोजगारों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं।
गौरतलब है कि सेवायोजन कार्यालय के बाहर जमा होने वाली भीड़ गुम होने के बाद अब भत्ता पाने वालों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। धक्का-मुक्की और पुलिस की लाठी खाने के बाद भी पंजीकरण कराने के लिए लोग उतावले रहते थे। लेकिन अब ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। 24 मई से अब तक कुल 95 लोगों ने बेरोजगारी भत्ता के फार्म भर चुके है। यही नहीं बेरोजगारी भत्ता हेतु निर्धारित प्रपत्रों पर आय और निवास प्रमाण पत्र जारी कराने में अभ्यर्थियों को काफी परेशानी इन दिनों उठानी पड़ रही है। तहसील पर इससे बनवाने के लिए अभ्यर्थियिंों को काफी जददोजहद करनी पड़ रही है। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी निर्धारित प्रपत्रों को जारी करने में तहसील स्तरीय कर्मचारी और अधिकारी हिला हवाली कर रहे हैं। नए शासनादेश आने पर अब थोड़ी अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी। जिला सेवायोजन अधिकारी मुकेश यादव ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के पहले से आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बने हैं वह उन्हें भत्ता के फार्म जमा करने के दौरान प्रयोग कर सकते हैं।