चंदौली। नगरीय निकाय चुनाव के तहत मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। संभावित दावेदारों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट से विभिन्न पदों के लिए फार्म खरीदे। दूसरे दिन अध्यक्ष पद के 20 और सदस्य के लिए 134 ने फार्म खरीदे।
गौरतलब है कि नगर निकाय के चुनावी जंग में उम्मीदवार और समर्थक इन दिनों फार्मों की खरीदारी में जुटे हुए हैं। कलेक्ट्रेट परिसर में बने नामांकन पत्र बिक्री स्थल पर प्रत्याशियों के समर्थक फार्म क्रय करते नजर आए। आरक्षण के अनुसार नगर पालिका परिषद मुगलसराय पिछड़ा वर्ग महिला, नगर पंचायत सदर पिछड़ा वर्ग महिला, चकिया महिला और सैयदराजा अनारक्षित हैं। सामान्य वर्ग के लोगों के लिए सफेद और आरक्षितों को पीले रंग का फार्म दिया जा रहा है। शुक्रवार को दूसरे दिन भी जिलाधिकारी कार्यालय में प्रत्याशियों और समर्थकों का जमावड़ा देखने को मिला। हालांकि कड़ी धूप का असर भी साफ नजर आया और दोपहर तक इक्का-दुक्का प्रत्याशी और समर्थक नामांकन स्थल और फार्म बिक्री स्थल के पास नजर आए। दूसरे दिन पालिका परिषद मुगलसराय में अध्यक्ष पद के लिए पंद्रह, सदस्य के 90 फार्मों की बिक्री हुई। वहीं नगर पंचायत सदर अध्यक्ष पद के लिए एक, सदस्य 21 और सैयदराजा अध्यक्ष पद के लिए 05 सदस्य के 23 फार्मों की बिक्री हुई। बतादें कि नगर पालिका के नामांकन फार्म अध्यक्ष पद के लिए 500 और सदस्य के लिए 200 रुपये निर्धारित किए गए हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 250 रुपये और 100 रुपये सदस्य के लिए निर्धारित किए गए है।