सैयदराजा। पुलिस द्वारा शुक्रवार को अपराह्न एक बजे थानाक्षेत्र के नौबतपुर गांव के समीप वध के लिए ले जाए जा रहे पांच ट्रकों सहित 89 गोवंश मवेशियों को बरामद किया गया। इस दौरान ट्रकों पर सवार सात पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर गोवध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया।
आए दिन गिरफ्त में आ रहे पशु तस्करों पर नकेल कसे जाने के बावजूद पशुओं की तस्करी थम नहीं रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को थानाध्यक्ष जगदीश चंद्र यादव को मुखबीर से सूचना मिली की कुछ पशु तस्कर ट्रकों पर बैल लादकर चंदौली की तरफ से नेशनल हाईवे के रास्ते बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाले हैं। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र के नौबतपुर गांव के समीप नेशनल हाईवे पर नाकेबंदी कर दी। थोड़ी देर में ही कई ट्रकों का काफिला आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने शक के आधार पर रोक लिया तथा तलाशी लेने में जुट गई। जिसके बाद एक एक कर पांचों ट्रकों में से कुल 89 बैल बरामद हुए। इतने भारी संख्या में मवेशियों को देखकर पुलिस का माथा ठनक गया तथा तुरंत ही पशुओं को ले जा रहे सात तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा। इसके बाद पांचों ट्रक सहित पुलिस ने पशुओं को अपनी कस्टडी में ले लिया। वहीं पकड़े गए सातों पशु तस्करों को गिरफ्तार कर गोवध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया। पकड़े गए पशु तस्कर कौशांबी, इटावा, कानपुर, इलाहाबाद के निवासी बताए गए हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष जगदीश चंद्र यादव ने बताया कि पकड़े गए सभी मवेशी कौशांबी से पंडुआ पश्चिम बंगाल वध के लिए ले जाए जा रहे थे। जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया है।