मुगलसराय। 13009 अप दून एक्सप्रेस की सात बोगियों के मेहगांवा-खेतासराय रेलवे स्टेशन, जौनपुर के समीप पलटने की सूचना मिलते ही स्थानीय मंडल के आला अधिकारियाें और कर्मचारियाें की टीम क्रेन, मेडिकल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गई। रेल हादसा की सूचना मिलते ही स्थानीय रेलवे स्टेशन सहित मंडल के कई स्टेशनाें पर हेल्पलाइन सेवा शुरू कर दी गई है।
हादसे में समाचार दिए जाने तक पांच की मौत और पचास के ऊपर घायल होने की खबर है। दून एक्सप्रेस की सात बोगियां यात्रियों सहित पलटने की सूचना स्थानीय रेलवे अधिकारियाें को मिलते ही हड़कंप मच गया। बचाव कार्य के लिए मंडल रेल चिकित्सालय की टीम मेडिकल यान से निकल गई। बोगियाें को उठाने के लिए रेलवे क्रेन भी घटनास्थल पर पहुंच गई। इंस्पेक्टर रतन सिंह यादव भी जीआरपी एसपी का आदेश आते ही एक एसआई सहित आधा दर्जन जवानों के साथ मौके पर निकल पड़े। हेल्पलाइन से रेल यात्री अपने परिचितों की जानकारी पल पल ले रहे हैं।