{"_id":"64449","slug":"Chandauli-64449-58","type":"story","status":"publish","title_hn":"एनसीसी कैडेट्स ने निकाली तंबाकू निषेध रैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एनसीसी कैडेट्स ने निकाली तंबाकू निषेध रैली
Chandauli
Updated Fri, 01 Jun 2012 12:00 PM IST
मुगलसराय। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को 91 यूपी बटालियन एनसीसी के छात्र-छात्रा सैनिकाें ने नगर में रैली निकालकर तंबाकू से होने वाली घातक बीमारियाें की लोगों को जानकारी देते हुए दुकानाें पर बिक रहे गुटखें को जब्त किया। जागरूकता रैली को कार्यवाहक समादेशाधिकारी कर्नल मोंटगोमरी के नेतृत्व में सूबेदार मेजर बी गुरुंग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्थानीय 91 यूपी बटालियन एनसीसी के 55 छात्र सैनिकों ने बृहस्पतिवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में नगर पालिक इंटर कालेज, बटालियन से रैली निकालते हुए और नगर का भ्रमण करते हुए लोगों को तम्बाकू से होने वाली घातक बीमारी कैंसर की जानकारी दी। इस दौरान छात्र-छात्राएं सैनिक दुकानों पर बिक रहे तम्बाकू को लेकर डस्टबीन में डाल रहे थे और हाथाें में छोटी बड़ी तख्तियां लेकर चल रहे थे। जिस पर लिखा था तंबाकू छोड़ो स्वस्थ्य रहो... आदि स्लोगन लिखे नाराें को लेकर सैनिक आगे बढ़ रहे थे। रैली पुन: बटालियन पर आई तो सैनिकों ने तम्बाकू उन्मूलन का शपथ भी लिया। रैली में कर्नल मोंटगोमरी, सूबेदार मेजर बी गुरुंग, सूबेदार जमन सिंह, कृपाल सिंह, डीएस राना, नायब सूबेदार जीबी थापा, हवलदार प्रदीप थापा, कुंदन सिंह अदि शामिल रहे।
मुगलसराय। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को 91 यूपी बटालियन एनसीसी के छात्र-छात्रा सैनिकाें ने नगर में रैली निकालकर तंबाकू से होने वाली घातक बीमारियाें की लोगों को जानकारी देते हुए दुकानाें पर बिक रहे गुटखें को जब्त किया। जागरूकता रैली को कार्यवाहक समादेशाधिकारी कर्नल मोंटगोमरी के नेतृत्व में सूबेदार मेजर बी गुरुंग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्थानीय 91 यूपी बटालियन एनसीसी के 55 छात्र सैनिकों ने बृहस्पतिवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में नगर पालिक इंटर कालेज, बटालियन से रैली निकालते हुए और नगर का भ्रमण करते हुए लोगों को तम्बाकू से होने वाली घातक बीमारी कैंसर की जानकारी दी। इस दौरान छात्र-छात्राएं सैनिक दुकानों पर बिक रहे तम्बाकू को लेकर डस्टबीन में डाल रहे थे और हाथाें में छोटी बड़ी तख्तियां लेकर चल रहे थे। जिस पर लिखा था तंबाकू छोड़ो स्वस्थ्य रहो... आदि स्लोगन लिखे नाराें को लेकर सैनिक आगे बढ़ रहे थे। रैली पुन: बटालियन पर आई तो सैनिकों ने तम्बाकू उन्मूलन का शपथ भी लिया। रैली में कर्नल मोंटगोमरी, सूबेदार मेजर बी गुरुंग, सूबेदार जमन सिंह, कृपाल सिंह, डीएस राना, नायब सूबेदार जीबी थापा, हवलदार प्रदीप थापा, कुंदन सिंह अदि शामिल रहे।