मुगलसराय। ईसीआरकेयू शाखा नंबर दो व तीन के बैनर तले बृहस्पतिवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर यूनियन के कर्मचारियों ने लोको चिकित्सालय के समक्ष जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का आरोप था कि चिकित्सालय प्रशासन पीएमई के नाम पर लूट खसोट कर रहा है। अंत में कर्मचारियों ने मांगों के समर्थन में वरीय कार्मिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
स्थानीय मंडल रेल चिकित्सालय में बृहस्पतिवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा नंबर दो और तीन के पदाधिकारियाें ने हास्पिटल में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सीएमएस आफिस के समक्ष जमकर नारेबाजी करते हुए सभा की। रेल कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया कि शाखा नंबर तीन के सचिव जब उनसे चिकित्सा कार्य के लिए मिलने गए थे तब सीएमएस ने असंसदीय भाषा का प्रयोग कर भगा दिया था। यूनियन नेताओं ने आरोप लगाया कि हास्पिटल में बेडसीट की धुलाई तीमारदाराें से कराई जाती है। पीएमई के नाम पर दो हफ्ता रोककर धन उगाही की जाती है। जबकि फिजियो थेरेपी रू म में इलाज के नाम पर विशेष उपकरण ही नहीं है। पैथालाजी के नाम पर 47 सौ रुपये प्रतिमाह डाक्टर को दिया जाता है लेकिन उक्त डाक्टर हास्पिटल में दर्शन तक नहीं देता है। वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी सुरेश चंद्र श्रीवास्तव ने सभी मुद्दों पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर आंदोलित कर्मचारियों को शांत कराया। विरोध प्रदर्शन में अशोक कुमार सिंह, एसके सिंह, एसबी सिन्हा, आईबी सिन्हा, अवधेश पांडेय, सीबी सिंह, महेंद्र प्रसाद, देवी दयाल, योगेंद्र प्रसाद, लल्लन सिंह, शिवकुमार तिवारी, शिवकुमार, वकीम, एसएन पांडेय, अजीत, एएच खान, गौतम आदि रेल कर्मी उपस्थित रहे।