चंदौली। निकाय चुनाव लड़ने का मंसूबा पाले संभावित उम्मीदवारों ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट से विभिन्न पदों के लिए फार्म खरीदे। पहले दिन अध्यक्ष पद के 24 और सदस्य के लिए 96 ने फार्म खरीदे गए।
बता दें कि जनपद में एक नगर पालिका परिषद सहित तीन नगर पंचायतें शामिल हैं। आरक्षण के अनुसार नगर पालिका परिषद मुगलसराय पिछड़ा वर्ग महिला, नगर पंचायत सदर पिछड़ा वर्ग महिला, चकिया महिला और सैयदराजा अनारक्षित है। जिला निर्वाचन अधिकारी के अधिसूचना जारी करते ही चुनावी हलचल तेज हो गई। नगर पालिका परिषद मुगलसराय और तीनों नगर पंचायतों के अध्यक्षों और सदस्यों के नामांकन पत्रों की ब्रिकी जिलाधिकारी कार्यालय से प्रारंभ हो गई। पहले दिन नगर पालिका परिषद मुगलसराय में अध्यक्ष पद के आठ, सदस्य पद के 37 फार्मों की बिक्री हुई। नगर पंचायत सदर अध्यक्ष पद के लिए छह, सदस्य 30 और सैयदराजा अध्यक्ष पद के लिए 10 सदस्य के 30 फार्मों की बिक्री हुई। नगर पालिका के नामांकन फार्म अध्यक्ष पद के लिए 500 और सदस्य के लिए 200 रुपये निर्धारित किए गए हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 250 रुपये और 100 रुपये सदस्य के लिए निर्धारित किए गए है। वहीं यह आरक्षित प्रत्याशियों को पचास प्रतिशत की छूट निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया है।