सकलडीहा। अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार ने बुधवार को क्षेत्र के धरहरा गांव के समीप बुधवार को ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर ले जाए जा रहे गेहूं से भरी 65 बोरियों सहित 165 खाली बोरी को बरामद किया। इस दौरान दलाल मौके से भाग निकला। बाद में पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्राली सहित बोरियों को सकलडीहा कोतवाली के सुपुर्द कर जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
बताते चलें कि क्रय केन्द्रों पर इन दिनों उपज का गेहूं बेचने के लिए किसानों को काफी पापड़ बेलने पड़ रहे हैं। भाग दौड़ के बाद बोरों की कमी का बहाना बनाकर किसानों को केंद्रों से चलता कर दिया जा रहा है। जनपद के समस्त क्रय केन्द्राें पर एक ही बहाना गढ़े जाने से किसान भी इसे सच्चाई मानकर मौन साध ले रहे हैं। लेकिन बोरियों की कमी के गोरखधंधे से उस वक्त पर्दा उठा जब बुधवार को एडीएम संतोष कुमार ने क्षेत्र के धरहरा गांव के समीप क्रय केन्द्रों पर लगने वाले बोरे से भरे ट्रैक्टर को धर दबोचा। हालंाकि मौका देख इसमें लिप्त दलाल मौके से भाग निकला। बाद में एडीएम ने ट्रैक्टर-ट्राली को स्थानीय कोतवाली पुलिस के हवाले करते हुए जांच के आदेश दे दिए। इस सम्बंध मे एडीएम संतोष यादव ने बताया कि दलाल पकड़ से बाहर हैं इस वजह से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ट्रैक्टर पर किस केंद्र का बोरा लदा हुआ था। ट्रैक्टर को पुलिस कस्टडी मे दे दिया गया है। जांच की जा रही है तथा दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।