चंदौली। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। दूसरे चरण में आगामी छह जून को होने वाले नामांकन को लेकर सदर और चकिया तहसील में तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। यहीं से अध्यक्ष और सभासद पद के उम्मीदवार अपना दावा प्रस्तुत करेंगे। मतगणना के लिए पालीटेक्निक परिसर को तैयार किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार ने चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है। गौरतलब है कि जिले में एक नगर पालिका और तीन नगर पंचायतों में होने वाले चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचलें तेज हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिसूचना जारी कर दी है। आगामी छह जून को पूर्वाह्न 11 से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन का कार्य होगा। सात जून को नामांकन पत्रों की जांच, 11 जून को नाम वापसी, 12 को प्रतीक आवंटन, 27 को मतदान और सात जुलाई को मतगणना का कार्य होगा। नगर पंचायत चकिया की चुनावी प्रक्रिया चकिया तहसील मुख्यालय और नगर पंचायत सैयदराजा, चंदौली और नगर पालिका मुगलसराय की प्रक्रिया सदर तहसील मुख्यालय से संपन्न होगी। सात जुलाई को होने वाली मतगणना चंदौली पालीटेक्निक परिसर में होगी। दूसरी तरफ निकाय चुनाव संबंधी प्रशिक्षण और नामांकन हेतु कलेक्ट्रेट में बांस-बल्ली और अन्य सामान उपलब्ध हो चुके हैं। मजदूरों द्वारा इन्हें लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी संबंधित कार्यालय खुले रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।