भभुआ। बक्सर मोहनियां मुख्य सड़क पर नुआव बाजार में बुधवार की सुबह बालू लदे ट्रक के पलट जाने से उसमें दबकर चाचा और भतीजा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक बालक गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना के विरोध और मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने बक्सर मोहनियां मुख्य सड़क को लगभग तीन घंटे जामकर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन पर जाम हटाया जा सका।
बालू लदा ट्रक बक्सर की तरफ जा रहा था, जो नुआंव बाजार में सड़क किनारे बने एक मकान के ऊपर पलट गया, जिसमें अशोक राम (40) व रामआशीष (19) की दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई। जो घर के बाहर सोए हुए थे। जबकि अशोक राम का पुत्र अक्षय राम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों के शवों को बीच सड़क पर रख आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया और दस लाख रुपये नकद और मकान बनाने के लिए जमीन की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी चंदन कुमार पांडेय ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत पीडि़त परिवार को दस-दस हजार रुपये तथा मुखिया कशिया देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतकों के परिजनों को डेढ़ डेढ़ हजार रुपये नकद प्रदान किए। अंचलाधिकारी ने एलआरडीसी से वार्ता कर जमीन दिलाने का आश्वासन दिया तब जदयू नेता अशोक सिंह, प्रखंड धनंजय राय, पूर्व प्रमुख अभय सिंह आदि के हस्तक्षेप से आवागमन बहाल किया जा सका। नेताओं ने उस स्थान की टूटी सड़क की मरम्मत कराने की मांग की जिसके कारण यह घटना घटी।