चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौरी गांव में सोमवार की सुबह बिजली की स्पार्किगिं से सकलू के झोपड़ी में आग लगने से हजारों रुपये मूल्य के सामना जलकर राख हो गए। आसपास के लोगों ने किसी प्रकार तो आग पर काबू पा लिया लेकिन उसकी घर गृहस्थी के समान को बचा नहीं पाए। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सकलू सोनकर झोपड़ी बनाकर रहता था। उसकी झोपड़ी के ऊपर से विद्युत तार गया हुआ था सोमवार की सुबह तारों के स्पार्किगिं के कारण निकली चिंगारी से आग लग गई। इससे सकलू के 18 हजार नगद सहित अन्य सामान जल कर राख हो गए। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान रामा सिंह ने भुक्त भोगी को खाने की व्यवस्था की और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। श्री सिंह ने जिला प्रशासन से भुक्तभोगी को अहेतूक सहायता दिए जाने के मांग की।
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौरी गांव में सोमवार की सुबह बिजली की स्पार्किगिं से सकलू के झोपड़ी में आग लगने से हजारों रुपये मूल्य के सामना जलकर राख हो गए। आसपास के लोगों ने किसी प्रकार तो आग पर काबू पा लिया लेकिन उसकी घर गृहस्थी के समान को बचा नहीं पाए। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सकलू सोनकर झोपड़ी बनाकर रहता था। उसकी झोपड़ी के ऊपर से विद्युत तार गया हुआ था सोमवार की सुबह तारों के स्पार्किगिं के कारण निकली चिंगारी से आग लग गई। इससे सकलू के 18 हजार नगद सहित अन्य सामान जल कर राख हो गए। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान रामा सिंह ने भुक्त भोगी को खाने की व्यवस्था की और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। श्री सिंह ने जिला प्रशासन से भुक्तभोगी को अहेतूक सहायता दिए जाने के मांग की।