मुगलसराय। सीबीएसई 10वीं की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट बृहस्पतिवार की शाम को घोषित हो गया। रिजल्ट घोषित होते ही परीक्षार्थियों में खलबली मच गई। सभी भागकर सबसे पहले साइबर कैफे में पहुंचे, जहां अपना रिजल्ट देखकर बच्चे खुशी के मारे उछल पडे़। अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने पर बच्चों ने माता पिता और अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया और दोस्तों में मिठाइयां बांटी। हालांकि रिजल्ट के समय कहीं खुशी तो कहीं गम भी देखने को मिला। वहीं बच्चों की सफलता को देख अभिभावक भी खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। उन्होंने भी अपने बच्चों की खुशी में खुद को शामिल किया।
सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा के उपरांत बच्चों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था। सुबह से ही बच्चे अपना रिजल्ट जानने के लिए आतुर दिखे। बृहस्पतिवार की शाम जैसे ही उन्हें मालूम हुआ कि रिजल्ट घोषित हो गया है, उनकी उत्सुकता दो गुनी हो गई। बच्चे अभिभावकों के साथ सबसे पहले नेट पर अपना रिजल्ट देखने के लिए साइबर कैफे पर पहुंचे।
साइबर कैफे में अपराह्न बाद ही रिजल्ट देखने के लिए बच्चों की भीड़ जुटने लगी थी लेकिन शाम सात बजे के बाद जैसे ही रोल नंबर अंकित करते ही परीक्षा परिणाम आने लगा वैसे ही बच्चे खुशी के मारे उछल पड़े। खुशी के मारे कुछ बच्चों की आंखों से खुशी के आंसू भी निकल पडे़। वे मोबाइल से अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व गुरुजनों को पास होने की सूचना दे रहे थे। वही जिन बच्चों को आशानुरूप ग्रेड ए वन नहीं मिला उनके चेहरे पर मायूसी देखी गई।