मुगलसराय। नगर के व्यस्ततम बाजारों में से एक गल्लामंडी क्षेत्र में गुरुवार को उचक्कों ने नौंकर और मुंशी को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश जायसवाल की दुकान से दो लाख रुपये उड़ा दिए। दोनों के होश में आने पर दुकानदार ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मुगलसराय व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश जायसवाल बृहस्पतिवार को दुकान पर नहीं थे। वहां केवल मुंशी और नौकर थे। अपराह्न लगभग तीन बजे दो लोग ग्राहक बनकर पहुंचे जिनके हाथ में कोल्डड्रिंक की बोतलें थीं। दुकान में कुछ देर बैठने के बाद उन्होंने एक अन्य बोतल पड़ोस की दुकान से मंगाई तथा बाहर की बोतल को खुद पीने लगे और अपने साथ लेकर पहुंचे बोतल को दुकान पर मौजूद मुंशी तथा नौकर को पिला दिया। कोल्डड्रिंक पीने के तुरंत बाद ही दोनों कर्मचारी अचेत हो गए। इसके बाद उचक्कों ने दुकान के गल्ले में रखे तकरीबन दो लाख रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। होश में आने पर दोनों ने इस घटना की जानकारी मालिक रमेश जायसवाल को दी। इसके बाद श्री जायसवाल ने तत्काल घटना की जानकारी स्थानीय कोतवाली में दी। इसके आधार पर पुलिस ने दो लोेगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इस संबंध में नगर कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि रमेश जायसवाल की दुकान से दो लाख रुपये की उचक्कागीरी हुई है। श्री जायसवाल के अनुसार दोनों लोगों को पहचान लिया गया है जो जलीलपुर क्षेत्र के बताए गए हैं, मामले की छानबीन चल रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।