मुगलसराय/नियामताबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक नगर चौकी अंतर्गत पटनवा मार्ग पर अवैध तरीके से मिट्टी का तेल भरकर महाराष्ट्र के नागपुर जा रहे टैंकर को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी और पुलिस टीम ने कब्जे में ले लिया। साथ ही टैंकर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी संतोष कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि टैंकर से केमिकल मिला अवैध मिट्टी का तेल लादकर महाराष्ट्र के नागपुर भेजा जा रहा है। इस सूचना को तत्काल अमल में लाते हुए उन्होंने अपने सहकर्मियों तथा नगर कोतवाली अंतर्गत औद्योगिक नगर चौकी प्रभारी को संग लेकर पटनवा मार्ग पर बृहस्पतिवार को सुबह दस बजे वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच चंदौली कि तरफ से एक टैंकर आता हुआ दिखाई दिया। रुकने का इशारा किया गया भारी पुलिस बल तथा खाद विभाग के अधिकारियों को देख चालक टैंकर थोड़ी दूर खड़ाकर भाग निकला। खलासी भी भागने के चक्कर में था तब तक पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। टैंकर की तलाशी में मिट्टी का तेल भरा हुआ मिला। पकड़े गए खलासी को पुलिस टीम जब कोतवाली लेकर आई तथा मिट्टी के तेल के बाबत पूछताछ की गई तो उसने तेल के बाबत कोई भी लीगल कागज नहीं दिखाया । इस पर पुलिस ने खलासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। खाद्य अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि तेल का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे कि कार्यवाही कि जाएगी। गौरतलब है कि इससे पूर्व विगत 16 मई को भी इसी मार्ग पर एक टैंकर केरोसिन आयल को पुलिस ने बरामद किया था। सूत्रों की मानें तो जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले विश्व सुंदरी बाईपास रोड के जरिए इन दिनों धड़ल्ले से अवैध केरोसिन का कारोबार फल फूल रहा है। जिसकी कई बार शिकायत मिलने पर स्थानीय पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान को और चुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। केरोसिन आयल से भरे दो टैंकरों की बरामदगी इसी अभियान का परिणाम बताया जा रहा है।