टाण्डाकला। बलुआ थाना क्षेत्र के लक्षमणगढ़ ग्राम सभा के लगभग तीन एकड़ जमीन के विवाद को लेकर गांव केही दो पक्ष आमने सामने हो गए जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडों से मारपीट हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्षमणगढ गाव में ग्राम सभा की लगभग तीन एकड़ जमीनी विवाद को लेकर विगत माह भी काफी विवाद हुआ था। जिसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी गई थी। लेकिन पुलिस की निष्क्रियता केचलते बृहस्पतिवार को अल मामले ने दुबारा तूल पकड़ लिया। जिसमें दो पक्ष आमने सामने हो गए। इस दौरान जमकर लाठी डंडों से मारपीट हुई। मारपीट में छविनाथ यादव उम्र 55 वर्ष व रामदुलार यादव उम्र 55 वर्ष तथा दूसरे पक्ष के गौरीशंकर सिंह उम्र 55 वर्ष, अर्जुन सिंह उम्र 50 वर्ष, सुरेश सिंह उम्र 19 वर्ष घायल हो गये। सूचना पाते ही बलुआ पुलिस मौके पर पहुच गई और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर सभी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।