मुगलसराय। यूपीए टू की तीसरी वर्षगांठ मनाने के एक दिन बाद ही देश की जनता को सौगात देने की बजाए पेट्रोल की कीमत में भारी वृद्धि कर केंद्र सरकार ने मानो जनता का गुस्सा मोल ले लिया। पेट्रोल को लेकर लोगों ने सड़क पर उतर कर अपना विरोध प्रकट किया। इस दौरान केंद्र में विपक्षी राजनीतिक दलों के साथ साथ घटक दलों ने भी केंद्र की कांग्रेसनीत यूपीए सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया तथा प्रधानमंत्री के साथ साथ पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा का भी पुतला फूंक कर अपना आक्रोश प्रगट किया।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मुगलसराय केतत्वावधान में केंद्र सरकार द्वारा बेतहाशा पेट्रोल मूल्य वृद्घि के खिलाफ नगर स्थित सब्जी मंडी से एक जुलूस जिला मंत्री संतोष खरवार के नेतृत्व में निकाला गया। जुलूस नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए स्थानीय रेलवे स्टेशन केवीआईपी गेट तक पहुंची जहां पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा का पुतला दहन किया गया। साथ ही मांग की गई कि जल्द से जल्द बढ़े हुए पेट्रोल मूल्य को वापस लिया जाए। जुलूस में मुख्य रूप से ज्योती जायसवाल, बबलू यादव, राकेश सिंह, सुनील विश्वकर्मा, राजू इकबाल, संतोष खरवार, जैनेन्द्र दूबे, भानू तिवारी, गोपाल शरण सिंह, रमेश जायसवाल, सतीष चौहान, शंकर पांजा, विकास सिंह, मनोज मिश्रा, रमेश सोनकर, संतोष चौहान, रंजीत प्रभु जायसवाल, संजय कन्नौजिया, प्रशांत चौरसिया, महेन्द्र कुमार पटेल आदि भाजपाई मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ भाकपा (माले) ब्लाक कमेटी नियामताबाद केतत्वावधान में सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के काली महाल चौराहे से जुलूस निकाला। इस दौरान कार्यकर्ता पेट्रोल पर हुए बढ़े हुए मूल्य को वापस लो, यूपीए सरकार मुर्दाबाद तथा पेट्रोलियम मंत्री इस्तिफा दो आदि नारे लगा रहे थे। बाद में जूलस द्वारा स्थानीय स्टेशन के वीआईपी गेट के सामने पहुंचने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला फूंका गया। जिसके बाद जुलूस सभा केरूप में तब्दील हो गई। इस अवसर पर सत्यनारायण सिंह, कामरेड रामदुलार बिंद, का. मोहनलाल बरनवाल, दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार चौहान, संजय प्रसाद, चिंते लाल, सुनीता देवी, रीना देवी, सावित्री देवी, अजय शर्मा मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ फल-सब्जी विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में फल सब्जी विक्रेताओं की बैठक नारायण प्रसाद के आढ़त पर आहुत की गई। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाए गए पेट्रोल मूल्यों के खिलाफ विरोध प्रगट किया गया। बैठक में रामतिलक सोनकर, महेन्द्र सोनकर, बृजमोहन सोनकर, अशोक जायसवाल आदि लोग शामिल रहे।
नियामताबाद संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के पांडेयपुर बाजार में माकपा के तत्वावधान में पेट्रोल मूल्य वृद्घि केविरोध में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतले का प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली गई। यह यात्रा पांडेयपुर बाजार से चांदाइत, सिकंदरपुर, बुधवार होते हुए वापस पांडेयपुर बाजार में पहुंची जहां नाराज माकपा कार्यकर्ताओं ने पुतला को फूंक दिया। इस दौरान गुलाब चंद्र बिंद, मिठाई लाल, हेमराज, काशी, लल्लू, प्यारेलाल, नंदन चौहान, काली प्रसाद, नंदू सहिमत दर्जनों की संख्या में माकपा कार्यकर्ता शामिल रहे।
चकिया संवाददाता केअनुसार पेट्रोल की कीमतों में की गई भारी वृद्घि से आक्रोशित वाम जनवादी गठबंधन केकार्यकर्ताओं ने चकिया नगर में जुलूस निकाला। स्थानीय गांधी पार्क में पहुंचकर प्रधान मंत्री का पुतला फूंका गया। पुतला दहन केबाद जुलूस एक सभा में तब्दील हो गई। जिसमें वक्ताओं ने पेट्रोल मूल्य वृद्घि केखिलाफ सरकार को जमकर लताड़ा। सभा में मुख्य रूप से सीपीएम केनेता श्रीप्रसाद, बच्चन सिंह, जनसंघर्ष मोर्चा केअजय राय, सीपीआई के सुखदेव मिश्रा, लालचंद एडवोकेट, ररामअचल यादव, शिवमूरत, हरि विश्वकर्मा, शम्भू यादव, शहाबुद्दीन एडवोकेट, भृगुनाथ, रामेश्वर प्रसाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्घि से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने गुरूवार को न्यायालयों का बहिष्कार किया। सुबह अदालत खुलते ही वकीलों ने बैठककर न्यायालय केबहिष्कार का प्रस्ताव पास किया तथा न्यायिक कार्यों से विरत रहे।