चकिया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की चकिया तहसील इकाई के तत्वावधान में भोजपुरी के तुलसीदास स्वर्गीय रामजिआवन दास बावला की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में काव्य की धारा देर रात तक बही। इस दौरान सारी रात प्रबुद्ध श्रोता कविता के रसधार में डूबते उतराते रहे। कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय बावला तथा ग्रापए के महामंत्री मनोज सिंह की माता के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा विशिष्टजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ रचना तिवारी की सरस्वती वंदना से हुआ। काव्य समारोह के पहले पायदान पर हास्य व्यंग्य के कवि फजीहत गहमरी ने अपनी दिलकश अदा से ‘निमंत्रण मूक देती है, गिरा के हुश्न की बिजली मेरा दिल फूंक देती है’ सुनाकर लोगों को हंसने के लिए बाध्य किया तो दूसरे पायदान पर पधारीं इंदौर की गीतकार अंजली सर्राफ ने ‘खोये खंडित विश्वासों की पीड़ा गाया करते हैं, कुंठित व्याकुल अधरों की हम प्यास बुझाया करते हैं’ सुनाकर लोगों को आह्लादित किया। लखनऊ से पधारे वाहिद अली ने ‘कब तक बोझ संभाला जाए, कुछ यहां तक टाला जाए, दोनों ओर लिखा हो भारत, सिक्का वही उछाला जाए...’ सुनाकर लोगों की तालियां बटोरीं। हास्य व्यंग्य के विख्यात कवि वाराणसी से पधारे डा. अनिल चौबे ने ‘दंगों में मत बहाइये यूं अपने खून को, दो बूंद की कीमत तो तिवारी से पूछिए’ सुनाकर लोगों का मनोरंजन किया। गाजीपुर से पधारे विख्यात कवि हरिनारायण हरिश ने ‘गांव में मुंह चिढ़ाती रहीं रोटियां, शहर सबको बुलाती रही रोटियां’ सुनाकर आदिवासियों का दर्द बखान किया। अंत में ओज के विख्यात कवि कमलेश राजहंस (सोनभद्र) ने ‘कोई नहीं दूध का धोया, मुखिया हो या राष्ट्र विधाता, किसी बड़े नेता के दिल में नहीं धड़कती भारत माता’ सुनाकर लोगों को उत्साहित किया। कवि सम्मेलन में पूर्व ब्लाक प्रमुख बच्चन सिंह, सुधाकर कुशवाहा, राधेश्याम द्विवेदी, उदय शंकर त्रिपाठी, बद्री प्रसाद केशरी, अरूण कुमार पटेल, लालबिहारी शास्त्री, मदन प्रसाद गुप्ता, डा. हौसिला द्विवेदी, हरिवंश बवाल, अंगद सिंह आदि रहे। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कमलेश राजहंस एवं संचालन हरिनारायण हरिश ने किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक पूनम सोनकर ने ग्रापए के इस विशिष्ट परंपरागत कार्यक्रम की सराहना की तथा पत्रकारों को समाज के सच को उजागर करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे ग्रापए के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह जिला महामंत्री राकेशचंद्र यादव, उपजिलाधिकारी जितेन्द्र मोहन सिंह, तहसीलदार लाल बाबू दूबे तथा पत्रकार राजीव गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शीतला प्रसाद राय, गौरव श्रीवास्तव, लोकेश पांडेय, ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, अनुराग, राजकुमार, जितेन्द्र जाययसवाल, शैलेन्द्र केशरी, सुनील सिंह, पंकज सिंह, संजय सिंह आदि पत्रकार मौजूद रहे। अध्यक्षता उपजिलाधिकारी जितेन्द्र मोहन सिंह एवं संचालन नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने किया।