धानापुर। थाना क्षेत्र के पगही गांव में दलित बस्ती में विद्युत शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी देखते देखते आग का गोला बन गई। इससे बस्ती के श्याम नारायण एवं रामनारायण राम का आशियाना जलकर खाक हो गया। इस दौरान आग की जद में आने से एक भैंस सहित लगभग आधा दर्जन लोग झुलस गए।
बताते हैं कि विद्युत पोल से शार्ट सर्किट होने की वजह से छिटकी चिंगारी श्याम नारायण की रिहायशी झोपड़ी पर गिरी और देखते देखते झोपड़ी पूरी तरह आग के हवाले हो गई। इसमें श्यामनारायण का दस हजार नगद, दो साइकिल, एक कुंतल गेहूं कपड़ा बिस्तर आदि जलकर खाक हो गया। उसके बाद आग ने रमायन की झोपड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें छह हजार नगद, दो कुंतल गेहूं, चावल, खटिया चौकी कपड़ा आदि जलकर राख हो गया। इसी प्रकार एक एक कर तीन झोपड़ी आग की चपेट में आ गईं। एक झोपड़ी में बंधे पशुओं को बचाने में श्यामनारायण, रामायन, ऋषिकेश, सत्येन्द्र, शिल्पा, कविता आदि लोग आग से झुलस गए। सूचना पाकर पहुंचे लेखपाल ने घटना की जांच कर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। वहीं ग्राम प्रधान सब्बन पासवान एवं अन्य नागरिकों ने आर्थिक सहायता की मांग की है।